Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Nagar Palika: संभल नगर पालिका क्षेत्र का होगा विस्तार, ये गांव होंगे शामिल; पूरी लिस्ट

    Updated: Thu, 29 May 2025 06:58 PM (IST)

    Sambhal Nagar Palika क्षेत्र का विस्तार होने जा रहा है जिसमें 17 नए गांव शामिल होंगे। इससे पालिका की आबादी लगभग 40 हजार बढ़ जाएगी। शहरीकरण को देखते हुए गांवों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है जिससे वहां के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और नगर पालिका का राजस्व भी बढ़ेगा। जल्द ही सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

    Hero Image
    Sambhal Nagar Palika: संभल में नगरपालिका कार्यालय का भवन। जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। संभल नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। करीब तीन साल से लंबित सीमा विस्तार प्रस्ताव में संशोधन कर उसे आगे बढ़ाया गया है।

    इस बार प्रस्ताव में 17 नए गांवों को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने की योजना है, जिससे पालिका क्षेत्र की आबादी में लगभग 40 हजार की वृद्धि होगी। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अभी नगर पालिका की आबादी 2.22 लाख है, लेकिन प्रस्ताव पारित होने के बाद यह आंकड़ा लगभग 2.62 लाख तक पहुंच जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका क्षेत्र के विकास और शहर के विस्तार की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए अब संभल पालिका क्षेत्र के दायरे को औपचारिक रूप से बढ़ाया जा रहा है।

    वर्ष 2022 में तैयार किया गया प्रस्ताव तकनीकी कारणों से अब तक लंबित था, इसमें 12 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव था, लेकिन अब प्रशासनिक स्तर पर उसे अंतिम रूप देकर शासन को भेजा गया है।

    पालिका प्रशासन द्वारा संशोधित प्रस्ताव में संभल शहर से सटे कुल 17 गांवों को पालिका क्षेत्र में शामिल करने की योजना है। इन गांवों में तेजी से हो रहे शहरीकरण और बढ़ते निर्माण कार्यों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

    पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ मणिभूषण तिवारी ने बताया कि इन गांवों में पिछले कुछ वर्षों में जिस गति से शहरी विकास हुआ है। इन गांवों में अब कई आवासीय कालोनियां बस चुकी हैं, अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुल चुके हैं और वहां के लोगों की शहरी सुविधाओं की मांग बढ़ गई है।

    सीमा विस्तार से जहां एक ओर नगर पालिका की जिम्मेदारी बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर पालिका को मिलने वाला राजस्व भी बढ़ेगा। नए क्षेत्रों के शामिल होने से वहां से हाउस टैक्स, व्यापारिक लाइसेंस, जल कर और अन्य शुल्कों के माध्यम से आय में वृद्धि होगी।

    यह आय शहर के मूलभूत ढांचे को सुधारने में मदद करेगी। वहीं, प्रस्तावित गांवों के नगर पालिका क्षेत्र में शामिल होने से उन्हें साफ-सफाई, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि बुनियादी सुविधाएं बेहतर रूप से मिल सकेंगी। पालिका प्रशासन ने सीमा विस्तार से संबंधित दस्तावेजों को आवश्यक संशोधनों के साथ अब शासन को भेज दिया है। इस पूरी प्रक्रिया में अब अधिक समय नहीं लगेगा और शीघ्र ही नया नगर पालिका क्षेत्र अस्तित्व में आ जाएगा।

    चुनाव पर पड़ेगा असर

    सीमा विस्तार का सीधा असर नगर निकाय चुनावों पर भी पड़ेगा। नए क्षेत्रों के जुड़ने से मतदाता संख्या बढ़ेगी, जिससे वार्डों का पुनर्गठन भी किया जा सकता है। इससे कुछ नए वार्ड बन सकते हैं तो कुछ मौजूदा वार्डों की सीमाएं बदल सकती हैं।

    इन गांवों को किया जाएगा शामिल

    क्र. सं. गांव का नाम
    1 शहजादी सराय
    2 तख्त गुशाईंन
    3 तश्तपुर
    4 अबुसईदपुर कलां
    5 हातिम सराय कलां
    6 लोधी सराय
    7 शहबाजपुर खुर्द
    8 भोलेश्वर
    9 हल्लू सराय बाहरी चुंगी
    10 शेर खां सराय
    11 आलम सराय
    12 नूरियो सराय
    13 उष्मा सराय
    14 कमालपुर सराय
    15 वाजिदपुर सराय
    16 घुंघावली

    17 ग्राम पंचायतों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। जैसे ही अनुमति मिलेगी, सीमांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और संबंधित गांवों को आधिकारिक रूप से नगरपालिका क्षेत्र में शामिल कर लिया जाएगा।

    डॉ मणिभूषण तिवारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, संभल