Sambhal News: सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका टीम के साथ की छापेमारी, भारी तादाद में पॉलीथिन व डिस्पोजल बरामद
संभल में सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने नगर पालिका टीम के साथ छापेमारी की जिसमें डिस्पोजल और पॉलीथिन की भारी मात्रा में बरामदगी हुई। एकता पुलिस चौकी के सामने दुकानों और सराय तरीन में गोदामों पर कार्रवाई की गई। नगर पालिका की इस अचानक कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई है और जब्त किए गए सामान पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।

जागरण संवाददाता, संभल। गुरुवार की सुबह सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने नगर पालिका टीम के साथ संभल व सरायतरीन में कई स्थानों पर छापेमारी की। जहां से टीम ने भारी तादाद में डिस्पोजल, पॉलीथिन बरामद की।
ऐसे में सबसे पहले टीम ने एकता पुलिस चौकी के सामने अंकुर व आयुष की दुकान पर छापेमारी की। यहां से टीम को भारी तादाद में डिस्पोजल, पॉलीथिन व अन्य सामान मिला, जिस पर नगर पालिका की ओर से सामान को जब्त कर लिया गया।
यहां से कार्रवाई करने के बाद के बाद टीम सराय तरीन पहुंची। यहां पर एक गोदाम की जांच की गई तो कुछ डिस्पोजल बरामद हुआ। यहां के बाद की टीम मुख्य बाजार स्थित जगत आर्य की दुकान पर पहुंची।
यहां से भी भारी मात्रा में डिस्पोजल एवं अन्य स्थान बरामद किया गया। नगर पालिका की ओर से अचानक शुरू की गई कि कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई। ऐसे में नगर पालिका की ओर से उन पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही थी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से टीम के साथ पुलिस भी मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।