Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: चंदौसी में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, सात ट्रेनें प्रभावित

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 12 May 2023 07:28 AM (IST)

    मालगाड़ी पलटने से तकरीबन 2 घंटे तक अलीगढ़ की तरफ खड़ी रही लिंक एक्सप्रेस चंदौसी स्टेशन पहुंच गई। यहां से वह बरेली की तरफ रवाना होगी। रेल लाइन चटकने से मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

    Hero Image
    Sambhal News: चंदौसी में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, सात ट्रेनें प्रभावित

    चंदौसी, जागरण संवाददाता। मुरादाबाद से चंदौसी की ओर आ रही मालगाड़ी के चार डिब्बे चंदौसी रेलवे स्टेशन के यार्ड के समीप अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गए। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। तत्काल ही आरपीएफ के साथ ही रेलवे के अधिकारी भी पहुंच गए। आनन फानन में इसकी सूचना मुरादाबाद स्थित कंट्रोल रूम को दी गई। घटना सुबह साढे चार बजे के करीब है। पटरी भी बीच से उखड़ गई है। उधर इस वजह से अलीगढ व मुरादाबाद तथा बरेली की तरफ की सात ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गई हैं। रेल यातायात भी प्रभावित हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह साढे चार बजे के करीब मुरादाबाद की तरफ से माल गाडी आ रही थी। शहर के 36 बी रेलवे फाटक के नजदीक अचानक एक एक करके मालगाड़ी के चार डिब्बे के पटरी से उतरने लगे। यह डिब्बा इंजन से ठीक पीछे के हैं। यह गनीमत रही कि स्टेशन पास था और ट्रेन की स्पीड भी काफी कम थी। डिब्बे के पटरी के उतरते ही वहां अफरा तफरी जैसा माहौल हो गया। शहर के दोनों रेल फाटक 36 बी व 35 बी को भी बंद कर दिया गया। यह 36 बी शहर का प्रमुख रेल फाटक है और इसका असर शहर की यातायात व्यवस्था पर पडना शुरू हो गया। सुबह का समय है और बच्चों का स्कूल है। ऐसे में बच्चे भी इस जाम में फंस गए हैं।

    वाहनों की संख्या भी जाम में लगातार बढ रही है। मुरादाबाद व बदायूं तथा संभल व अलीगढ सडक मार्ग से जाने वालों का यही रास्ता है। अब इसका विकल्प लेकर लोग बाईपास पकड रहे हैं लेकिन अलीगढ की तरफ से आने वाले वाहन यह रास्ता पकड़ रहे हैं। यातायात पुलिस के जवानों ने भी वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकालना शुरू कर दिया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि चंदोसी की तरफ से जाने वाली सात यात्री गाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है। बचाव दल और सामान मुरादाबाद से चंदौसी के लिए चल चुका है। रेल लाइन दुरूस्त करने में समय लग सकता है। बचाव दल के सात बजे तक चंदोसी पहुंचने की संभावना है। यहां आरपीएफ के अलावा अन्य सुरक्षा दस्ता मालगाड़ी के आसपास सुरक्षा घेरा बना चुका है।

    अलीगढ़ की तरफ से लिंक एक्सप्रेस चंदौसी पहुंची

    माल गाड़ी पलटने से तकरीबन 2 घंटे तक अलीगढ़ की तरफ खड़ी रही लिंक एक्सप्रेस चंदौसी स्टेशन पहुंच गई। यहां से वह बरेली की तरफ रवाना होगी। रेल लाइन चटकने से मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसकी वजह से यह रेल यातायात थोड़ी देर के लिए प्रभावित रहा। हालांकि मुरादाबाद से चंदौसी की रेलवे लाइन अभी भी प्रभावित है और यह तब तक रहेगी जब तक की रेल पटरी को सही ना कर दिया जाए। हालांकि डिब्बों को काटकर अलग करने से अब आमजन की समस्या भी कम हो गई है। और रेलवे भी मरम्मत का कार्य तेजी से कर पा रहा है।

    घटना के डेढ़ घंटे बाद मालगाड़ी के आधे डिब्बे को किया गया अलग

    जागरण संवाददाता चंदौसी: मालगाड़ी के रेलवे लाइन से पलटने के तकरीबन पौने डेढ़ से 1:45 घंटे के बीच में मालगाड़ी के आधे हिस्से को काटकर अलग कर दिया गया। इस हिस्से को मुरादाबाद की तरफ गुमथल के नजदीक ले जाकर खड़ा कर दिया गया। इससे शहर का प्रमुख रेल फाटक 36b खोल दिया गया। इस फाटक के खुलने से शहर के लोगों को राहत महसूस हुई। खासकर बच्चों को जिन्हें स्कूल जाना है।