संभल में गश्त पर निकले दो उप-निरीक्षकों की बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर
बहजोई में गश्त कर रहे दो उप निरीक्षकों की बाइक दुर्घटना में एक की मौत हो गई। रहमत अली नामक उप निरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे उप निरीक्षक टीपन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक एक सप्ताह पहले ही कोतवाली में तैनात हुआ था। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, संभल। गश्त के लिए निकले बहजोई कोतवाली में तैनात दो उप निरीक्षक हादसे का शिकार हो गए। सामने से आ रही बाइक की टक्कर में एक उप निरीक्षक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
उप निरीक्षक रहमत अली और टीपन सिंह मंगलवार को नवीन पुलिस लाइन चौकी प्रभारी प्रशांत मलिक के अवकाश पर रहने के कारण उनके क्षेत्र में गश्त के लिए थाने से बाइक पर निकले थे। बहजोई के बेहटा जयसिंह चौराहे के पास सामने से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई ले जाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया। बाद में चंदौसी के निजी विश्वकर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने 55 वर्षीय रहमत अली को मृत घोषित कर दिया।
टीपन सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों उप निरीक्षक ड्यूटी पर थे। दूसरी बाइक पर कौन सवार था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक रहमत अली मूल रूप से जनपद गाजीपुर के निवासी थे और फिलहाल बरेली जिले के थाना नकटिया क्षेत्र के सैदपुर डुमरिया में रह रहे थे। उनका परिवार बहजोई में ही रहता है। रहमत अली मात्र एक सप्ताह पहले ही बहजोई कोतवाली में तैनात हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।