Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार कर रहा था शादी की तैयारी, शादीशुदा युवक ने वायरल किए लड़की के अश्लील वीडियो; सदमे में युवती

    बहजोई थाना क्षेत्र में एक युवती ने युवक पर प्रेम प्रसंग के बाद शादी का दबाव बनाने अश्लील वीडियो प्रसारित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि युवक की हरकतों से युवती की शादी टूट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Dilip Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:22 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संसू, जागरण, पवांसा/संभल। बहजोई थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के बाद युवती को शादी के लिए दबाव डालने, अश्लील वीडियो-फोटो प्रसारित करने और परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप युवक पर लगाया है। उसके डर और दबाव से युवती की तय हुई शादी टूट गई। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती का प्रेम प्रसंग कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव गोविंद निवासी युवक से हो गया था। बताते हैं कि मामले की जानकारी मिलने पर तीन माह पूर्व दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों के बीच समझौता भी कराया था। बावजूद इसके युवक बाज नहीं आया और लगातार युवती पर शादी करने का दबाव बनाता रहा।

    तीन माह पूर्व समझौते के बाद भी युवक कर रहा था प्रताड़ित

    युवती की मां का आरोप है कि युवक ने बेटी को फोन कर बार-बार अश्लील वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी दी। यहां तक कि उसने युवती के तय हुए रिश्ते के मंगेतर को भी वीडियो और फोटो भेज दिए, जिससे शादी टूट गई। इसके बाद से युवती रो-रोकर बेसुध है और घर से बाहर निकलने तक से डर रही है।

    पीड़िता की मां की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज

    परिवार भी दहशत और सदमे में है। बताते हैं कि युवक पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद वह युवती को खुद को अविवाहित बताकर शादी के लिए मजबूर करता रहा। युवक के लगातार दबाव और धमकी से परेशान होकर युवती अपने स्वजन के साथ कोतवाली पहुंची और तहरीर दी।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।