संवाद सहयोगी, संभल । सोना-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी से सराफा बाजार पर गहरा असर पड़ा है। चार महीने के उतार-चढ़ाव के बाद दोनों धातुएं अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई हैं। मंगलवार को चांदी 1,26,400 रुपये प्रति किलो और सोना 1,07,000 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
महंगाई के दबाव में ग्राहक भारी आभूषणों की बजाय हल्के वजन के आभूषणों की ओर रुख कर रहे हैं। सराफा बाजार में खरीदारी कम हुई है, लेकिन निवेशकों ने का इनमें निवेश बढ़ा है। नगर के सर्राफ मेहुल कुमार, यश कठैरिया, मुदित शंकर, गिरीश कुमार और चंदन वार्ष्णेय ने बताया कि अब ग्राहक पहले की तरह खुले मन से खरीदारी नहीं कर रहे। लोग केवल शादी-ब्याह या विशेष अवसर पर ही छोटे आभूषण खरीद रहे हैं।
तेजी से हो रहा निवेश
वहीं ग्राहक ममता ने कहा, सोने की कीमत इतनी अधिक हो गई है कि अब इसे खरीदना एक सपना बन गया है। मजबूरी में लोग चांदी या हल्के डिजाइन के आभूषण ही ले रहे हैं। स्थानीय सर्राफ कमल वार्ष्णेय का कहना है कि इजरायल-लेबनान, रूस-यूक्रेन और हाल ही में इजरायल-ईरान युद्ध जैसी परिस्थितियों ने निवेशकों को सोना-चांदी की ओर मोड़ दिया है। वैश्विक अस्थिरता के बीच निवेशक इसे सुरक्षित साधन मानकर तेजी से निवेश कर रहे हैं।”
दीपावली तक और बढ़ सकती हैं कीमतें व्यवसायियों का अनुमान है कि मौजूदा वैश्विक हालात और औद्योगिक क्षेत्र में तांबे व एल्युमीनियम के साथ चांदी की बढ़ती खपत कीमतों को और ऊपर ले जा सकती है। दीपावली पर परंपरागत रूप से धातुओं की मांग बढ़ती है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि चांदी के दाम 1.25 लाख रुपये प्रति किलो से भी ऊपर जा सकते हैं।
सोना-चांदी के दाम (जनवरी से सितंबर तक) माह चांदी (प्रति किलो) सोना (प्रति 10 ग्राम) जनवरी 92,500 80,950 फरवरी 98,600 88,375 मार्च 1,01,000 89,800 अप्रैल 98,800 96,800 मई 99,400 96,900 जून 1,07,500 99,000 जुलाई 1,18,000 1,01,000 अगस्त 1,16,000 1,06,000 सितंबर 1,26,000 1,07,000
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।