Sambhal Fire: शादी के घर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख; दूल्हे का भाई झुलसा
संभल के मौलागढ़ में गैस सिलेंडर लीक होने से एक घर में आग लग गई जहां शादी की तैयारी चल रही थी। आग लगने से घर में रखे ज्वलनशील पदार्थों में भी आग लग गई और स्थिति भयावह हो गई। दूल्हे का भाई आग बुझाने में झुलस गया। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

जागरण संवाददाता, चंदौसी। नगर से सटे मौलागढ़ गांव में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे उस समय गैस लीक होने से सिलिंडर में आग लग गई, जब परिवार व महमानों के लिए खाना बन रहा था। लपटें उठी तो मकान में ही बनी दुकान में रखे तेल के ड्रमों को भी चपेट में ले लिया।
देखते ही देखते पूरा घर धुएं और आग की लपटों से घिर गया। एक के बाद एक हुए धमाकों ने आसपास के लोगों में दहशत फैला दी। वहीं, आग बुझाने के प्रयास में दूल्हे का बड़ा भाई झुलस गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के आधे घंटे बाद पहुंची दमकल व सिविल पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी सबकुछ जलकर राख हो गया। शुक्रवार को इस घर से बेटे की बरात जानी थी्। हादसे से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
मौलागढ़ के शिव मंदिर रोड निवासी राजेश कुमार गौतम के घर छोटे बेटे कुलदीप की शादी की तैयारियां चल रही थीं। शुक्रवार को बारात जानी है। गुरुवार सुबह हल्दी की रस्म के बाद घर में मंडप की तैयारी हो रही थी और खाना बनाया जा रहा था। लगभग साढ़े नौ बजे रसोई में रखे गैस सिलेंडर से लीक हुई गैस ने आग पकड़ ली।
मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। अफरातफरी में घर के सभी लोग बाहर भाग निकले। कुछ ही देर में आग ने बाहर की दुकान में रखे ज्वलनशील पदार्थ के ड्रमों को भी चपेट में ले लिया। इसके बाद आग और भीषण हो गई।
इसी बीच, जले हुए सिलेंडर में विस्फोट हो गया। लोगों ने पाइपों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग के सामने सब नाकाफी साबित हुआ। आग बुझाने की कोशिश में कुलदीप का बड़ा भाई विवेक झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान एक के बाद एक ड्रम में धमाके होते रहे और आग और फैलती गई। दमकल विभाग और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई।
चंदौसी कोतवाली प्रभारी मोहित बालियान दलबल के साथ कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए और भीड़ को हटाया। कुछ देर बाद सीओ अनुज चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। घटना के लगभग 45 मिनट बाद, करीब सवा दस बजे दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी केके ओझा ने टीम के साथ खुद मोर्चा संभाला। लगभग एक घंटे बाद स्थिति कुछ सामान्य हो पाई। खुले क्षेत्र में आग बुझाने के बाद दमकलकर्मियों ने दुकान का शटर काटकर उसमें सुलग रही आग को भी बुझाया।
इस दौरान बहजोई और संभल से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कुल मिलाकर चार दमकल वाहनों ने करीब डेढ़ से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्वजनों का कहना है कि घर में रखा अधिकतर सामान जलकर राख हो गया। सीएफओ केके ओझा ने बताया कि नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर आपूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ज्वलनशील पदार्थ का सैंपल लिया है। इसके साथ ही बहजोई रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से भी डीजल और पेट्रोल के नमून लिए गए हैं। एआरओ कमलेश यादव ने बताया कि दोनों जगह से सैंपल ले लिए गए हैं जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ड्रमों में कौन से ज्वलनशील पदार्थ भरकर रखा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।