UP News: 24 घंटों में 4 लोगों ने फंदे पर लटकर दी जान, संभल में हुए सुसाइड केस से फैली दहशत
मखदुमपुर गांव में एक नवविवाहिता ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर जान दे दी जबकि हैदराबाद गांव में एक किसान ने पारिवारिक तनाव के कारण आत्महत्या की। बिचपुरी शैलाव गांव में एक और विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फतेहपुर गांव में एक युवक का शव खेत में मिला पुलिस जांच कर रही है।

जागरण टीम, संभल। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में 24 घंटों में चार लोगों ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। एक साथ चार मौतों ने जिले भर के लोगों को हिलाकर रख दिया। सभी घटनाओं के पीछे पारिवारिक कलह और मानसिक दबाव सामने आए हैं। हालांकि अभी तक किसी भी मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी गई है, फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामलों जांच कर रही है।
शादी करीब नौ महीने पहले मनोज पुत्र आराम सिंह से हुई थी
सबसे पहले रविवार देर रात मखदुमपुर गांव की 20 वर्षीय नवविवाहिता शैलेश ने अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, शैलेश की शादी करीब नौ महीने पहले मनोज पुत्र आराम सिंह से हुई थी। दहेज के रूप में वाहन और अन्य सामग्री देने के बावजूद विवाहिता को लगातार परेशान किया जा रहा था। घटना के बाद शैलेश के ससुरालजन घर छोड़कर फरार हो गए। मायके पक्ष के लाेगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार गंगा तट पर कर दिया। महिला के मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
सोमवार सुबह हैदराबाद गांव में 60 वर्षीय ऋषिपाल ने अपने खेत में पिलखन के पेड़ पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लंबे समय से पारिवारिक तनाव से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने उन्हें शांत और मिलनसार बताया, लेकिन हाल के दिनों में वह गुमसुम और चिंतित दिखाई दे रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन मौके पर पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को इस मामले में सूचित नहीं किया गया।
विवाहिता ने कमरे में लगाया फंदा
वहीं सोमवार देर शाम बिचपुरी शैलाव गांव में ममता नामक विवाहिता ने अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। ममता पुत्री राजाराम निवासी गांव कनुउआ की शादी लगभग एक साल पहले लोकेश पुत्र बनवारी से हुई थी। जानकारी के अनुसार, ममता और उसके पति के बीच अक्सर अनबन रहती थी। घटना के समय पति क्रिकेट खेलने बाहर था और सास किरन पशुओं के लिए भूसा लेने गई थी, जबकि ससुर नोएडा में नौकरी करता है।
फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया
ससुराल पक्ष घटना के बाद घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसे अलावा थाना क्षेत्र के ही गांव फतेहपुर में युवक जयप्रकाश का शव ईख के खेत में शहतूत के पेड़ पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है।
कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि सभी मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल मृतकों के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। अगर मामले में कोई तहरीर आती है तो उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।