Sambhal News: 10वीं के छात्र की गला रेतकर हत्या से सनसनी, खून से लथपथ खेत में पड़ा मिला शव
चंदौसी के कैथल गांव में कक्षा दस के छात्र सुमित कोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के पास धान के खेत में मिला जो पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर है। सुमित रात आठ बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, चंदौसी। नगर से सटे गांव कैथल में सोमवार रात कक्षा दस के छात्र सुमित कोरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को उसका खून से लथपथ शव गांव से कुछ दूर धान के खेत में पड़ा मिला। यह स्थान कैथल पुलिस चौकी से भी महज दो सौ मीटर दूर है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र सोमवार रात आठ बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। एसपी कृष्ण कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और हत्या का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार सुमित कोरी (16) चंदौसी इंटर कालेज में कक्षा दस का छात्र था। वह गांव में अपनी दो बहनों नीतू और पूजा के साथ रहता था। उसका बड़ा भाई अमित मुंबई में काम करता है। पिता नरेश का निधन दस साल पहले और मां सावित्री की मौत पांच साल पहले हो चुकी थी। बच्चों की देखभाल चाचा प्यारे करते हैं। छोटी बहन पूजा ने बताया कि सुमित सोमवार रात करीब आठ बजे खाना खाकर घर से बाहर घूमने गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। आमतौर पर वह नौ बजे तक लौट आता था। रात में काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
मंगलवार सुबह करीब नौ बजे गांव से सौ मीटर और कैथल पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर दूर कल्लू के धान के खेत में ग्रामीणों ने उसका खून से लथपथ शव देखा। सुमित का गला कटा हुआ था और पास ही उसकी चप्पलें पड़ी थीं। शव से कुछ दूरी पर खून से सना एक दस्ताना भी बरामद हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और स्वजन भी वहां पहुंच गए। डायल 112 पर जानकारी देने के बाद चंदौसी कोतवाली पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद एएसपी उत्तरी राजेश श्रीवास्तव और एएसपी अनुज चौधरी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।
बाद में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मौका मुआयना किया और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में किसी नजदीकी की संलिप्तता प्रतीत हो रही है, हालांकि पुलिस अन्य कोणों पर भी जांच कर रही है। मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।