Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: पुलिस के सामने ही पत्थरबाजी, पथराव में दोनों पक्षों के दो लोग घायल, मुकदमा दर्ज

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 12:42 PM (IST)

    सम्भल के गुन्नौर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट और पथराव हुआ। इस घटना में दो लोग घायल हो गए और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विवाद की जड़ राशन डीलर का चुनाव बताया जा रहा है जिससे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बहलोलपुर में पुलिस के सामने पत्थरबाजी, दस के खिलाफ मुकदमा

    जागरण संवाददाता, संभल। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी हो गई। झगड़े के दौरान भगदड़ मच गई और अकबरपुर रोड पर लंबा जाम लग गया।

    पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाते रहे। इसमें दो लोग घायल हो गए जबकि पथराव के दौरान मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के पांच लोगों को नामजद करते हुए दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बीते 11 सितंबर की है। बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक पक्ष के मुकेश को दूसरे पक्ष मदनलाल व उसके सहयोगियों ने घेर पर पीट दिया था। इससे पूर्व मदनलाल को मुकेश के पक्ष ने पीट दिया था।

    दोनों पक्ष इन घटनाओं की शिकायत गुन्नौर कोतवाली में दर्ज कराने जा रहे थे, तभी रास्ते में दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया और देखते ही देखते लाठी-डंडे व फिर जमकर पत्थर चलने लगे। इस दौरान एक पक्ष से मदनलाल पुत्र अनोखे और दूसरे पक्ष से मुकेश पुत्र रामदास गंभीर रूप से घायल हो गए।

    जैसे ही सूचना पुलिस को मिली तो उपनिरीक्षक जितेंद्र तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को तितर-बितर किया और कई लोगों को हिरासत में लिया।

    इसके बाद उपनिरीक्षक ने खुद तहरीर देकर मदनलाल पुत्र अनोखे, ललतेश पुत्र ओमपाल, मुकेश पुत्र रामदास, दुर्गेश पुत्र रामदास, इंद्रपाल पुत्र रामदास निवासी बहलोलपुर व चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    राशन डीलर चुनाव से उपजी रंजिश

    गांव वालों का कहना है कि घटना की जड़ में राशन डीलर का चुनाव है। वर्तमान में डीलर का काम मदनलाल के परिवार से भूपेंद्र देख रहे हैं, जबकि दूसरे पक्ष से मुकेश पहले डीलर रह चुके हैं। इसी को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनातनी चली आ रही है और पहले भी झगड़े हो चुके हैं। ताजा विवाद के बाद गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।