Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: संभल में फिर गरजा बुलडोजर, 12 दुकानों को किया गया ध्वस्त

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:27 PM (IST)

    संभल के हसनपुर मार्ग पर सरकारी भूमि पर बने 12 अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। राजस्व विभाग ने बताया कि नोटिस के बाद भी कब्जा न हटाने पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकारी संपत्ति पर बनी 12 दुकानों पर चला बुलडोजर

    जागरण संवाददाता, संभल।  कोतवाली थाना क्षेत्र में हसनपुर मार्ग पर मुसाफिर खाने के बाद सड़क के नाम से दर्ज सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया गया। यहां पर करीब 12 दुकानें अवैध कब्जा कर बनाई गईं थी। राजस्व विभाग की ओर से बताया गया कि नोटिस के बाद भी अवैध कब्जा न हटाने पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं अभियान की जानकारी कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही दुकान खाली करते हुए सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया था। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समय प्रशासन की ओर से सरकारी भूमियों को चिंहित किया जा रहा है। जहां अवैध कब्जा होने पर उसकी पैमाइश कर नापजोख के बाद उस अवैध कब्जे को हटवाया जा रहा है। जहां सोमवार को नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर इल्हा में भी स्कूल व पंचायत घर की भूमि पर अतिक्रमण को चिंहित कर भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया था।

    जबकि इससे पूर्व हसनपुर मार्ग पर मुसाफिरखाने के पास पीडब्ल्यूडी सड़क के नाम से दर्ज भूमि पर बनी मार्केट में दुकान स्वामियों को भी राजस्व विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था। परन्तु इन दुकानों को खाली नहीं किया गया। ऐसे में बुधवार दोपहर को राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में लेखपालों की टीम मौके पर पहुंची।

    जहां पर उनके साथ बिजली विभाग के अधिकारी तथा नगर पालिका कर्मचारी भी शामिल रहे। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ वहां पर मुस्तैद दिख रहे थे। ऐसे में जैसे ही दुकानदारों को अधिकारियों के बुलडोजर व अन्य लाव लश्कर के साथ पहुंचने की जानकारी हुई तो कुछ ने स्वयं ही वहां दुकानों में से सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया था।

    जबकि कुछ दुकानदार बिना किसी टेंशन के वहां पर बैठे हुए थे। बार बार कहने के बाद भी कोई असर न होने पर अभियान को शुरू किया गया, जिसमें पालिका के बुलडोजर का पंजा जैसे ही चला तो लोगों में खलबली मच गई। पहले बुलडोजर की मदद से मार्केट के पीछे की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे गेट को तोड़ा गया।

    इसके बाद धीरे धीरे करके सभी दुकानों को तोड़ना शुरू किया गया। कुछ ही देर में वहां एक एक करके सभी दुकानों को तोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं कुछ दुकानदार दुकान को खाली करने में आनाकानी कर रहे थे, जिस पर प्रभारी निरीक्षक ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराते हुए कहा कि यह भूमि सरकारी है। ऐसे में यहां पर यह अवैध कब्जा माना जाएगा।

    तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह रकबा क्षेत्र के बदायूं दरवाजा में आता है। जहां जमीदारी एबोलिशन के पहले से ही यह पीडब्ल्यूडी सड़क के नाम से दर्ज है। धीरे धीरे कुछ लोगोंं ने इस पर कब्जा कर यहां पर दुकानें बना ली थी,जिस कारण वहां से यातायात भी प्रभावित होता था। क्योंकि वहीं पास में मंडी समिति भी स्थित है। ऐसे में पहले पीडब्ल्यूडी की ओर से इन दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया।

    बाद में राजस्व विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसका भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जहां स्वामित्व न होने के बाद भी अवैध कब्जा कर दुकानें बना रखी थी और खाली न करने पर इस कार्रवाई को शुरू कर दुकानें खाली कराई जा रही हैं। जबकि कुछ ने स्वयं ही खाली करना शुरू कर दिया था। तहसीलदार ने बताया कि अन्य कई स्थानों पर भी इस प्रकार के अवैध कब्जे को चिंहित किया गया है और वहां पर भी नोटिस देने की प्रक्रिया की जा ही है।