Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Accident: ASP अनुकृति शर्मा ने संभाली व्यवस्था, घायल पहुंचाए अस्पताल; बोलेरो में 7 की जगह थे 10 यात्री

    तेज रफ्तार बोलेरो हादसे के बाद एएसपी अनुकृति शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने में भी मदद की। जांच में पता चला कि बोलेरो में क्षमता से अधिक लोग सवार थे जिसकी वजह से दुर्घटना हुई। परिवहन विभाग इस मामले की जांच कर रहा है।

    By Shiv Narayan Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:01 PM (IST)
    Hero Image
    संभल में बोलेरो गाड़ी कॉलेज की दीवार से टकरा गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हुई।

    जागरण टीम, बहजोई/संभल। तेज रफ्तार बोलेरो हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचीं, उन्होंने तुरंत हालात की गंभीरता को भांपते हुए न सिर्फ मौके पर मौजूद एंबुलेंस के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतकों के स्वजन से मुलाकात की, बल्कि घायलों को तुरंत इलाज दिलाने के लिए स्वयं चिकित्सकों से संवाद किया। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस की मदद से घायलों को अलीगढ़ के लिए रेफर कराया और साथ में पुलिसकर्मियों को भी भेजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एएसपी ने तत्परता दिखाते हुए अन्य थानों की पुलिस को भी अलर्ट किया, ताकि किसी प्रकार की अफरा-तफरी न हो। पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ मिलकर उन्होंने बदायूं-मेरठ मार्ग पर यातायात सामान्य बनाए रखने और जाम की स्थिति न बनने देने के लिए लगातार निगरानी रखी, जिससे राहत कार्य सुचारु रूप से संचालित होता रहा।

    बोलेरो में सात की जगह भरे हुए 10 यात्री, तकनीकी जांच करेगा परिवहन विभाग

    बोलेरो कार हादसे में पांच लोगों की मौत और पांच घायल होने की घटना में अब प्रशासन तकनीकी जांच करेगा, सीओ गुन्नौर की माने तो इसकी तकनीकी जांच परिवहन विभाग करेगा उधर प्राथमिक तथ्यों में सामने आया है कि वाहन में अनुमन्य सवारी संख्या से अधिक लोग बैठे थे, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। बोलेरो कार में अधिकतम सात लोगों की अनुमति है, लेकिन इसमें दस लोग सवार थे। चालक के अलावा आगे दूल्हा भी बैठा था। पीछे के हिस्से में यात्री ठसाठस भरे हुए थे।

    हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त

    हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अब परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटना की तकनीकी जांच कराई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट पुलिस और जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि दुर्घटना का कारण ओवरलोडिंग, तकनीकी खराबी या अन्य कोई लापरवाही रही। फिलहाल, नियमों की अनदेखी प्रशासन और पुलिस की जांच के दायरे में आ गई है।

    थाना जुनावई क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार की एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार दूल्हा और उसके परिवार के समेत आठ लोगों की मृत्यु हुई है। कुछ लोगों में से चार लोगों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया। घायलों का उपचार जारी है। अनुकृति शर्मा, एएसपी, दक्षिणी, संभल।