सपा सांसद बर्क बोले- UCC का करेंगे विरोध, सरकार कितना ही कदम आगे बढ़ा ले, हालात विपक्ष के पक्ष में ही रहेंगे
महागठबंधन की तीन सौ सीटें आने को लेकर लालू यादव के दिए गए बयान का सपा सांसद ने समर्थन करते हुए कहा कि यह सच्चाई है कि विपक्षी पर्टियों के संगठन की तीन सौ से ज्यादा सीटें आएंगी जिस को लेकर भाजपा घबरा गई है। प्रधानमंत्री को इसी की बेचैनी है कि देश के जो हालात है वह उनके साथ नहीं बल्कि उनके खिलाफ हैं।

संवाद सहयोगी, संभल। समान नागरिक संहिता को लेकर देश के हालात सरकार के नहीं बल्कि विपक्ष के पक्ष में हैं। यह बात सपा सांसद डॉ. श्फीकुर्रहमान बर्क ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर सरकार कितना ही कदम आगे बढ़ा ले, लेकिन हालात विपक्ष के पक्ष में रहेगा। सभी बात को समझ चुके हैं।
विपक्ष की 300 से ज्यादा सीट आएगी, इस बात को लेकर पीएम परेशान
महागठबंधन की तीन सौ सीटें आने को लेकर लालू प्रसाद यादव के दिए गए बयान का सपा सांसद ने समर्थन करते हुए कहा कि यह सच्चाई है कि विपक्षी पर्टियों के संगठन की तीन सौ से ज्यादा सीटें आएंगी, जिस को लेकर भाजपा घबरा गई है।
सपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री को इसी की बेचैनी है कि देश के जो हालात है वह उनके साथ नहीं, बल्कि उनके खिलाफ हैं। इसलिए वह हर वो चीज लाना चाहते है, जिससे आपस में टकराव पैदा हो और उनको फायदा हो, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। क्योंकि लोग उनकी बात को समझ गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।