Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा सांसद बर्क बोले- UCC का करेंगे व‍िरोध, सरकार क‍ितना ही कदम आगे बढ़ा ले, हालात विपक्ष के पक्ष में ही रहेंगे

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 10:59 PM (IST)

    महागठबंधन की तीन सौ सीटें आने को लेकर लालू यादव के दिए गए बयान का सपा सांसद ने समर्थन करते हुए कहा कि यह सच्चाई है कि विपक्षी पर्टियों के संगठन की तीन सौ से ज्यादा सीटें आएंगी जिस को लेकर भाजपा घबरा गई है। प्रधानमंत्री को इसी की बेचैनी है कि देश के जो हालात है वह उनके साथ नहीं बल्कि उनके खिलाफ हैं।

    Hero Image
    सपा सांसद डॉ. श्फीकुर्रहमान बर्क।- फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, संभल। समान नागरिक संहिता को लेकर देश के हालात सरकार के नहीं बल्कि विपक्ष के पक्ष में हैं। यह बात सपा सांसद डॉ. श्फीकुर्रहमान बर्क ने प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर सरकार कितना ही कदम आगे बढ़ा ले, लेकिन हालात विपक्ष के पक्ष में रहेगा। सभी बात को समझ चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष की 300 से ज्यादा सीट आएगी, इस बात को लेकर पीएम परेशान

    महागठबंधन की तीन सौ सीटें आने को लेकर लालू प्रसाद यादव के दिए गए बयान का सपा सांसद ने समर्थन करते हुए कहा कि यह सच्चाई है कि विपक्षी पर्टियों के संगठन की तीन सौ से ज्यादा सीटें आएंगी, जिस को लेकर भाजपा घबरा गई है।

    'कार्यकर्ताओं की एकजुटता के सामने नहीं टिक पाएगी भाजपा, लोकतंत्र को बचाने के लिए बूथ स्तर पर करना होगा संघर्ष'

    सपा सांसद ने कहा क‍ि प्रधानमंत्री को इसी की बेचैनी है कि देश के जो हालात है वह उनके साथ नहीं, बल्कि उनके खिलाफ हैं। इसलिए वह हर वो चीज लाना चाहते है, जिससे आपस में टकराव पैदा हो और उनको फायदा हो, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। क्योंकि लोग उनकी बात को समझ गए हैं।