दो साल पहले Destroy हो चुके टैंकर का कट गया चालान, संभल में दौड़ रही उसके नंबर पर बाइक
RTO Challan Destroyed Vehicle उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में फर्जी नंबर पर गाड़ी चलाने का खेल चल रहा है। इस खेल का संभल में तब पता चला जब एक बाइक का चालान हुआ और मैसेज पहुंचा पेट्रोल पंप मालिक के पास।

संभल, (शोभित कुमार)। RTO Challan Destroyed Vehicle : उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में फर्जी नंबर पर गाड़ी चलाने का खेल चल रहा है। चोरी के वाहनों में कोई भी नंबर लिखकर लोग आराम से गाड़ी चला रहे हैं। इस खेल का संभल में तब पता चला, जब एक बाइक का चालान हुआ और मैसेज पहुंचा पेट्रोल पंप मालिक के पास।
जिसके पास पहले एक टैंकर हुआ करता था। टैंकर की दो साल पहले रजिस्ट्रेशन अवधि पूरी हो गई थी जिस पर उसका पंजीयन निरस्त हो गया था। टैंकर को भी डिस्ट्रॉय कर दिया गया। चालान का मैसेज देख मालिक भी चकरा गया। मामला प्रकाश में आया तो अब यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक नंबर पर दो वाहन चला रहे वाहन माफिया
वाहन माफिया कई बार एक ही पंजीयन संख्या में दो वाहनों का संचालन करते हैं, जिससे सरकार को राजस्व क्षति होने के साथ ही हादसों की संभावना बनी रहती है। कई बार फर्जी वाहनों पर इस प्रकार की नंबर प्लेट लगाकर उनका संचालन किया जाता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जो गुरुवार का है।
बाइक का किया था चालान
संभल में गुरुवार को कई स्थानों पर यातायात पुलिस कर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। नखासा में चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस कर्मी ने बाइक को रोका, जिस पर नंबर साफ दिखाई नहीं दे रहे था। ऐसे में चालक से उसका नंबर पूछकर चालान किया, जिसके बाद बाइक चालक वहां से चला गया।
अमरोहा के पेट्रोल पंप मालिक के पास पहुंचा चालान का मैसेज
चालान का मैसेज जब अमरोहा निवासी एक पेट्राेल पंप स्वामी के मोबाइल पर पहुंचा तो वह चौंंक गए, क्योंकि जिस वाहन संख्या के नंबर से चालान किया गया था, वह उनके टैंकर का नंबर था। यह टैंकर 2005 माडल था और पुराना होने के कारण उसका दो वर्ष पूर्व अमरोहा एआरटीओ कार्यालय से पंजीयन निरस्त करा दिया गया था।
ऐसे में पंजीयन निरस्त होने के बाद भी वाहन का चालान होने पर वह काफी परेशान हो उठे। इस पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
एक ही नंबर पर मिले थे दो टाटा मैजिक
संभल जिले में करीब चार माह पहले एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें एक ही वाहन स्वामी के दो टाटा मैजिक थे और उन दोनों पर एक ही पंजीयन संख्या अंकित थी। इसी बीच किसी ने मामले की जानकारी थाना पुलिस के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों को दे दी, जिस पर दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई कर वाहन स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
यातायात पुलिस में जानकारी के बाद मची खलबली
गुरुवार को हुए चालान के बाद मामले की जानकारी सोमवार को यातायात पुलिस को मिली तो वह भी जांच में जुट गई। ऐसे में वाहन की सत्यता जांचने के लिए प्रभारी यातायात उप निरीक्षक थाना पुलिस के साथ मामले की जांच में जुट गए है, जिसमें किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
संभल के यातायात प्रभारी अनुज कुमार मलिक ने बताया कि मामला जानकारी में आया है, जिसमें गलत नंबर प्लेट पर एक बाइक का चालान चालक से नंबर पूछने के बाद किया गया था। ऐसे में संबंधित थाना पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच की जाएगी और संबंधित के दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।