दो साल बाद होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर खास तैयारी
जेएनएन बहजोई उत्तर प्रदेश बोर्ड प्रयागराज के द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाली हाईस्कूल और

जेएनएन, बहजोई: उत्तर प्रदेश बोर्ड प्रयागराज के द्वारा इस वर्ष आयोजित होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें डीएम ने सभी केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ संवाद करते हुए लापरवाही पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।
बहजोई के इस्लामनगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट में आयोजित बैठक में डीएम संजीव रंजन ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जांच के नाम पर परीक्षार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। परीक्षा कक्षा में कक्ष निरीक्षक आपस में बातचीत न करें और न ही ऐसा कोई कार्य करें, जिससे परीक्षार्थी की एकाग्रता भंग हो। किसी भी कीमत पर अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। शौचालय के साथ ही साफ सफाई भी दुरुस्त होनी चाहिए। अगर कहीं किसी भी केंद्र पर नकल होती पाई जाती है या फिर लापरवाही उजागर होती है तो तत्काल जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र दूर हैं, उनके लिए यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी। निर्बाध विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य प्रोटोकाल, मेडिकल किट और निकटतम सीएचसी और पीएचसी के सहयोग के लिए भी डीएम ने निर्देश दिए। सीडीओ उमेश कुमार त्यागी ने कहा कि नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की मुख्य जिम्मेदारी है। मानवता के साथ-साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य ने कहा कि इस बार नई व्यवस्था के अंतर्गत जिले के 70 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 46 हजार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा की परीक्षा देंगे। जिसमें 3100 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है कि ड्यूटी डिजिटल माध्यम से बोर्ड के द्वारा लगाई गई है और उनके परिचय पत्र भी केंद्र व्यवस्थापक की आईडी पर लागिंग करते हुए प्राप्त किए जा सकेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग से लगाए गए 50 फीसद कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र बीएसए कार्यालय से दिए जा सकेंगे। इस अवसर पर परियोजना निदेशक रमेशचंद्र, एसडीएम राजपाल सिंह, रामबाबू, रामकेश धामा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, डीपीआरओ जाहिद हुसैन, सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, बीएसए दीपिका चतुर्वेदी, जिला गन्ना अधिकारी कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे। डबल लाकर में रहेंगे प्रश्न पत्र
बहजोई: पर्चा लीक की तमाम आशंकाओं को देखते हुए इस बार माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से कड़े प्रबंध किए गए हैं। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्र रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो अलग-अलग अलमारी की व्यवस्था की गई है। जिनमें दो-दो ताले होंगे। पहले ताले की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के हवाले रहेगी जबकि दूसरे ताले की दो चाबी होगी। जिसमें पहली चाबी अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के पास होगी जबकि दूसरी चाबी एक लिफाफा में बंद होगी और वह भी केंद्र व्यवस्थापक के पास होगी। अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की गैर मौजूदगी में लिफाफा वाली चाभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को प्रदान की जाएगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट को चाबी प्रदान करने से पहले केंद्र व्यवस्थापक को जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुमति लेना जरूरी होगा। केंद्र व्यवस्थापक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तीनों में से कम से कम दो लोगों की मौजूदगी में सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्नपत्र की सील खोली जाएगी। इंटरमीडिएट का प्रश्न पत्र हाई स्कूल और हाईस्कूल का प्रश्नपत्र इंटरमीडिएट की पारी में न खुल जाए इसके लिए दोनों कक्षाओं के प्रश्नपत्र अलग-अलग अलग अलमारी में रखे जाएंगे। हर गतिविधि पर रहेगी सीसीटीवी की निगरानी
बहजोई: प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जहां प्रश्नपत्र की सील खोली जाएगी, वहां पर सीसीटीवी कैमरा होगा। इसके अलावा मुख्य द्वार पर भी सीसीटीवी कैमरा होगा। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा और वाइस रिकार्डर अनिवार्य रूप से होंगे। साथ ही जहां उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन किया जाएगा, वहां भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भी सीसीटीवी लगाए गए हैं। पूरे जिले के सीसीटीवी कैमरे वेब कास्टिग के जरिए जोड़े जाएंगे। जिनकी निगरानी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर रहेगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर निगरानी केंद्र व्यवस्थापक भी कर सकेंगे। मंडल स्तर पर निगरानी के अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी भी पूरे प्रदेश के किसी भी केंद्र के किसी भी परीक्षा कक्ष की निगरानी कर सकेंगे।
----------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।