Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Elections: 'बिहार में जेडीयू-बीजेपी की हार तय', ये क्या बोल गए रामगोपाल यादव

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:19 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की पूरी तैयारी बताई। उन्होंने बिहार में जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की हार की भविष्यवाणी की और प्रदेश में गलत नीतियों का विरोध करने की बात कही। रामगोपाल यादव ने मतदाता सूची से नाम काटे जाने का मुद्दा भी उठाया। सांसद इकरा हसन के मामले में उन्होंने संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    बिहार में जेडीयू-बीजेपी की हार तय, यूपी में भी गलत नीतियों का करेंगे विरोध : रामगोपाल यादव

    संवाद सहयोगी, बहजोई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महासचिव, राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की तैयारी पूरी है। बिहार में भी हमारी तैयारी पूरी है। तमाम प्रयासों के बावजूद जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी की बुरी हार होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस प्रकार से बिहार को लेकर सामना कर रहे हैं, प्रदेश में भी हम गलत नीतियों का विरोध करेंगे। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों के खिलाफ रोज प्राथमिकी दर्ज हो रही हैं, यह कौन नहीं जानता है। मतदाता सूची से नाम काटने को लेकर उन्होंने कहा कि लोगों के वोट काटे जा रहे हैं।

    दरअसल, प्रोफेसर रामगोपाल यादव शनिवार को जिला मुख्यालय बहजोई पर एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे, जहां गुन्नौर के वर्तमान विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के बेटे के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत लैब का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने चलते-चलते पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उपरोक्त बयान दिए हैं।

    सांसद इकरा हसन के मामले में उन्होंने संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कैराना की सांसद इकरा हसन के विरुद्ध की गई टिप्पणी को लेकर भी बयान दिया और कहा कि पार्टी साथ है, इस मामले को स्तर पर उठाएंगे।

    इस कार्यक्रम के दौरान आजमगढ़ के सांसद के अलावा बदायूं के सांसद आदित्य यादव और जिले के राज्यसभा सांसद जावेद अली खान, विधायक इकबाल महमूद, विधायक असमोली पिंकी यादव, विधायक गुन्नौर राम खिलाड़ी सिंह यादव, बिलारी विधायक फहीम, जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार, जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खान, अमित यादव, विजय यादव, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।