Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में सिटी मजिस्ट्रेट ने मारा छापा, बंद कमरों को खुलवाकर देखा तो आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 06:47 PM (IST)

    संभल के एक होटल में सिटी मजिस्ट्रेट ने छापा मारकर पांच जोड़ों को हिरासत में लिया। एक युवक मौके से फरार हो गया। होटल में अवैध गतिविधियां चल रही थीं जिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    संभल में चौधरी पुलिस चौकी के पीछे स्थित ओयो होटल के अंदर पुलिस हिरासत में बैठीं युवती।- जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल। कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में पुलिस चौकी के पास स्थित एक होटल में सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ छापेमारी की। जहां मौके पर पांच प्रेमी जोड़े मिले, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी बीच एक युवक मौका पाते ही दीवार कूद कर वहां से भाग गया। कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने होटल में लगे सीसीटीवी का डीवीआर, रजिस्टर व कंप्यूटर का सीपीयू कब्जे में कर लिया और युवक व युवतियों के साथ प्रबंधक को हिरासत में कर थाने भिजवा दिया। साथ ही होटल को सील कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार की दोपहर को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने कोतवाली क्षेत्र के चौधरी सराय में स्थित पुलिस चौकी के नजदीक वैलकम होटल के नाम से संचालित ओयो होटल में छापेमारी की। अचानक से अधिकारियों और पुलिस को होटल में जाते देख आसपास के लोग भी चौक गए। वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट ने स्टाफ के साथ जैसे ही होटल में जांच की तो वहां पर स्थित पांच कमरे बंद मिले। ऐसे में वहां रिस्पेशन पर मौजूद रजिस्टर की जांच कि गई तो उसमें चार कमरों की बुंकिग मिली। जबकि मौके पर पांच कमरे बंद थे।

    इस पर स्टाफ व साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने कमरों को खुलवाया और वहां अंदर मौजूद युवक व युवतियों को एक स्थान पर एकत्र कर लिया। पूछताछ के दौरान वहां मौजूद एक युवक ने बताया कि वह पत्नी के साथ आया था, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सच बताया कि वह पत्नी नहीं उसकी प्रेमिका है। वहीं, कार्रवाई से वहां पर मिले चार अन्य प्रेमी जोड़े भी घबरा गए थे। ऐसे में सिटी मजिस्ट्रेट ने कोतवाली पुलिस को मौके पर बुला लिया।

    इसी बीच पुलिस वहां पर आती उससे पहले ही एक आरोपित युवक होटल की दीवार कूदकर वहां से फरार हो गया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर मिले युवक युवतियों हिरासत में कर थाने भिजवा दिया। साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी के डीवीआर, कंप्यूटर के सीपीयू, रजिस्टर व अन्य सामान को कब्जे व होटल प्रबंधक विकास निवासी अनूपशहर काे भी हिरासत में कर लिया। साथ ही कार्रवाई के बाद हाेटल को भी सील कर दिया गया।

    स‍िटी मज‍िस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी ने बताया क‍ि कई दिन से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। जहां होटल में बने नौ कमरों में से पांच में कार्रवाई के दौरान युवक युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पूछताछ के दौरान पहले तो वह अपने आपको रिश्तेदार बता रहे थे, लेकिन बाद में सही बात बताई। होटल को सील करने के साथ ही सभी को पुलिस हिरासत में थाने भिजवा दिया गया है। होटल का सराय एक्ट में न तो पंजीयन था और न ही किसी विभाग से कोई एनओसी है। ऐसे में संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।