यूपी के इस जिले में सुबह-सुबह बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई, 150 घरों में पकड़ी चोरी; गांव में मची खलबली
धनारी के भागनगर में बिजली विभाग ने सुबह-सुबह छापेमारी की जिसमें लगभग 150 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा के नेतृत्व में 180 सदस्यीय टीम ने 300 कनेक्शनों की जांच की। अधिकांश घरों में बिना कनेक्शन के सीधे तार डालकर बिजली का उपयोग हो रहा था। अधिकारियों ने बिजली चोरी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई/संभल। धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर में शनिवार की सुबह बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा के नेतृत्व में जिलेभर से जुटी बिजली विभाग की टीम ने सुबह पांच बजे गांव में धावा बोला और चेकिंग शुरू की। अचानक हुई इस छापेमारी से ग्रामीणों को भनक तक नहीं लगी, क्योंकि लोग उस समय गहरी नींद में थे।
180 सदस्यीय टीम ने की छापामारी
विभाग की 180 सदस्यीय टीम में अधिशासी अभियंता बबराला अजय शुक्ला के अलावा अन्य अधिशाषी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता शामिल रहे। साथ ही दो गाड़ी पीएसी और धनारी थाना पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। चेकिंग के दौरान टीम ने गांव के लगभग 300 कनेक्शन खंगाले, जिनमें से 150 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
बिना कनेक्शन सीधे तार डालकर जला रहे थे बिजली
अधिकांश घरों में बिना कनेक्शन के सीधे तार डालकर बिजली उपयोग करते हुए पाया गया। कार्रवाई के दौरान गांव में अफरातफरी का माहौल रहा और कई घरों के लोग जागकर बाहर निकल आए, लेकिन पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी के चलते कोई विरोध नहीं हो सका।
अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी की वजह से सरकार को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान होता है, ऐसे में बड़े स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना कनेक्शन बिजली प्रयोग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और नियमित अभियान चलाकर अवैध खपत पर रोक लगाई जाएगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए मामलों में मुकदमा दर्ज करने और भारी जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।
गांव में मची खलबली
वहीं, अचानक हुई इस कार्रवाई से आसपास के गांवों में भी हड़कंप मच गया और लोग बिजली चोरी छोड़कर वैध कनेक्शन लेने की चर्चाएं करने लगे। इस अभियान को अब जिलेभर में क्रमवार तरीके से चलाने की योजना है, ताकि बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।