Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SDM के साथ छापा मारने पहुंची 180 लोगों की टीम, यूपी में बिजली विभाग का बड़ा अभियान

    संभल के भागनगर में बिजली विभाग ने बड़ी छापेमारी की जिसमें 76 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। गांव पर 1.14 करोड़ रुपये का बकाया है। विभाग ने अवैध कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई की और बकायादारों के कनेक्शन काटे। चंदौसी में भी 22 स्थानों पर बिजली चोरी मिली और स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है। विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रहा है।

    By Shiv Narayan Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:54 PM (IST)
    Hero Image
    तड़के 180 सदस्यीय टीम पहुंचते ही भागनगर में मच गई खलबली

    जागरण टीम, संभल। धनारी थाना क्षेत्र के गांव भागनगर में शनिवार की सुबह तड़के बिजली चोरी के खिलाफ जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई। सुबह 5.20 पर एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा और अधिशासी अभियंता अजय शुक्ला के नेतृत्व में जिलेभर से जुटी 180 सदस्यीय टीम ने गांव में एक साथ छापेमारी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक हुई इस छापेमारी से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। उस समय अधिकांश जाग चुके थे जबकि कुछ लोग नींद में थे। टीम ने कुल 214 कनेक्शनों में से 150 घरों की जांच की, जिसमें 76 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिकांश लोग बिना वैध कनेक्शन सीधे तार डालकर बिजली का उपयोग कर रहे थे।

    अधिशासी अभियंता अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भागनगर गांव में बिजली विभाग का कुल बकाया 1.14 करोड़ रुपये है। जिन घरों में कटिया कनेक्शन मिला, उनके खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 और राजस्व निर्धारण संहिता के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

    वहीं दूसरी ओर 18.50 लाख रुपये का बकाया जमा नहीं करने पर 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। राजस्व विभाग की ओर से तीन आरसी का बकाया मौके पर जमा कराया गया।कार्रवाई के दौरान एसडीएम के निर्देश पर एक उपभोक्ता के दो ट्रैक्टर भी जब्त किए गए और तहसील ले जाया गया।

    विद्युत वितरण खंड बबराला के अधिशासी अभियंता अजय शुक्ला ने बताया यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। जल्द ही अन्य गांवों में भी क्रमवार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। भागनगर में 76 लोगों पर बिजली चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव में 214 कनेक्शन पर 1.14 करोड़ रुपये का बकाया है।

    वहीं, संभल डिवीजन में अधिशासी अभियंता नवीन गौतम के निर्देशन में उपखंड अधिकारी जेपी वार्ष्णेय और राहुल सिंह ने अवर अभियंता तथा लाइन स्टाफ के साथ मिलकर नगर क्षेत्र के मुहल्ला मियां सराय, डेरा सराय, पंजू सराय और ग्रामीण क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी में सुबह सवेरे विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

    इस अभियान में विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और पीएसी के जवान भी शामिल थे। अभियान के दौरान 28 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले सामने आए। विभागीय जानकारी के अनुसार, कई उपभोक्ता केबल में कट लगाकर बिजली चोरी कर रहे थे।

    भारी संख्या में पुलिस और पीएसी जवानों के साथ अचानक शुरू किए गए इस अभियान से लोगों में खलबली मच गई, क्योंकि अधिकांश लोग उस समय नींद में थे। सूचना मिलते ही घरों से लोग बाहर निकल आए, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और जवानों की मौजूदगी के कारण कोई विरोध नहीं कर सका।

    चंदौसी में सुबह पांच बजे से शुरू हुआ अभियान, 22 मामले दर्ज

    शनिवार को चंदौसी शहर में चलाए गए विशेष चेकिंग में अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार, अधिशासी अभियंता दीप श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी अजय कुमार चौरसिया, आशीष कटारिया आदि ने भाग लिया अभियान सुबह 05.05 बजे से मोहल्ला राज, डेरिया मोहल्ला, देवी मोहल्ला, कैथल गेट, पक्का कटरा और ब्रह्म बाजार में चलाया गया।

    इस दौरान कुल 105 घरों की जांच की गई। जांच में 22 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ी गई, जिनका कुल भार लगभग 30 किलोवाट था। अधिकांश मामलों में कटिया डालकर या इनकमिंग केबल में कट लगाकर चोरी की जा रही थी।

    साथ ही अभियान के दौरान 35 लोगों के कनेक्शन बकाए के चलते कटवाए गए। विद्युत चोरी में पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है। उपखंड अधिकारी अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि यह अभियान पूरे माह शहर के सभी मोहल्लों में जारी रहेगा।

    कैल की तरह यहां भी लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

    अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि 14 अगस्त को क्षेत्र के गांव कैल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। उस समय 57 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे। उन्होंने बताया कि ज्यादातर जगहों पर बिजली चोरी कटिया डालकर की जा रही है। ऐसे में गांव में आगे बिजली चोरी न हो इसके लिए कैल गांव में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। यहां लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।

    इसी तरह भागनगर सहित अन्य सभी संवदेनशील गांव ओर क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इससे गांव में बिजली चोरी पकड़ने में आसानी रहेगी। कैल गांव में राजस्व वसूली का काम जारी है अभी वहां करीब 90 लाख रुपये बकाया है, इसके साथ ही भागनगर में भी बकाया वसूली अभियान चलाया जाएगा।

    संभल जिले में 5204 छापों में 32.60 करोड़ का जुर्माना

    पिछले 16 महीनों में बिजली विभाग की ओर जनपद में बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान पर खास फोकस रहा है। अप्रैल 2024 से 13 अगस्त 2025 के बीच जिले के तीनों डिवीजनों- चंदौसी, संभल और बबराला में 4365 छापेमारी की गईं। इनमें से 4115 मामलों में बिजली चोरी के प्रमाण मिले, जबकि 3344 मामलों में एफआइआर दर्ज की गई। विभाग ने इस कार्रवाई में कुल 32.60 करोड़ रुपये का जुर्माना निर्धारित किया।

    सबसे ज्यादा दबिश संभल डिवीजन में

    जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई संभल डिवीजन में दर्ज हुई। यहां 3251 छापों में 2986 मामलों में चोरी का खुलासा हुआ और 2931 एफआइआर दर्ज हुईं। इस डिवीजन में विभाग ने 2334.34 लाख रुपये का जुर्माना ठोका। चंदौसी डिवीजन में 1334 छापों में 1248 चोरी के मामले सामने आए, जिन पर 566.49 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं बबराला डिवीजन में 619 छापों के दौरान 598 मामलों में बिजली चोरी पकड़ी गई और 259.79 लाख रुपये का राजस्व निर्धारण किया गया है।

    एफआइआर अपडेट में 98.78 प्रतिशत सफलता

    जिले में एफआइआर अपडेट की स्थिति 98.78 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है, हालांकि 493 मामलों में अपडेट अभी लंबित हैं। अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि विभाग का यह अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि बिजली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके और उपभोक्ताओं को बेहतर, सुरक्षित व निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो।