Film Adipurush Controversy: रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के पहनावे का संभल में भी विरोध, पोस्टर जलाए
Protest against Film Adipurush फिल्म में रावण का किरदार निभाने रहे अभिनेता सैफ अली खां के पहनावे को लेकर धर्माचार्यों की नाराजगी के बाद अब संभल में भी हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने प्रेमशंकर वाटिका के पास आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर जलाए।

संभल, जागरण संवाददाता। Protest against Film Adipurush: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही विवाद शुरू हो गया है। फिल्म में रावण का किरदार निभाने रहे अभिनेता सैफ अली खां के पहनावे को लेकर धर्माचार्यों की नाराजगी के बाद अब संभल में भी हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने प्रेमशंकर वाटिका के पास आदिपुरुष फिल्म के पोस्टर जलाए। हालांकि, तब तक कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पोस्टर छीन लिया। फिल्म का विरोध करने वालों का कहना है कि यह हिंदुओं को अपमानित करने के लिए किया गया है। कई जगह पर हनुमान के किरदार को चमड़े की बेल्ट पहनाए जाने को लेकर भी विरोध हो रहा है।
प्रदर्शन के दौरान तमाम लोग रहे मौजूद
नारी उत्थान समिति एवं हिंदू जागृति महिला मंच के नेतृत्व में आदिपुरुष फिल्म का विरोध किया गया। नारी उत्थान समिति की अध्यक्ष सीमा आर्य तथा हिंदू जागृति महिला मंच की जिलाध्यक्ष सरिता गुप्ता के नेतृत्व में टीका राम भगत, अनंत कुमार अग्रवाल, अजय कुमार शर्मा, अरुण कुमार अग्रवाल, विष्णु कुमार, भूरेलाल, सिपाही लाल आदि ने आदि पुरुष फिल्म के पोस्टरों में आग लगा दी।
फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग
सीमा आर्य ने कहा कि रामायण के पात्र जिस प्रकार अब तक हम देखते समझते जानते चले आए हैं, उससे इतर यदि उनके चेहरे मोहरे से उनके व्यवहार से कोई भी छेड़छाड़ होगी तो उसे समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि आदिपुरुष फिल्म अपने मानकों पर खरी नहीं उतरती। इस फिल्म में भारतीय संस्कृति की खिल्ली उड़ाई गई है। मजाक बनाया गया है।
हिंदू जागृति महिला मंच की जिलाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहा कि आदि पुरुष फिल्म को सरकार को रिलीज नहीं होने देना चाहिए। यह समाज का कर्तव्य है और शासन का अधिकार। उन्होंने हिंदू समाज और हिंदू संस्कृति का मजाक उड़ाने वालों को हिदायत दी। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।