Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में फिर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, हाई कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त किए जाएंगे 17 मकान

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:52 PM (IST)

    Sambhal Bulldozer Action संभल के दिनौरा गांव में रास्ते की भूमि पर बने 17 अवैध मकानों को हटाने का आदेश जारी हुआ है। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार डीएम और एसडीएम ने निरीक्षण किया। राजस्व विभाग की जांच में अवैध निर्माण की पुष्टि हुई जिसके बाद प्रशासन ने मकान खाली करने का अंतिम नोटिस दिया है। ऐसा न करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    दिनौरा में रास्ते की जमीन पर बने 17 मकान होंगे कब्जा मुक्त

    संवाद सहयोगी, बहजोई (संभल)। संभल की गुन्नौर तहसील के गांव दिनौरा में रास्ते की भूमि पर अवैध रूप से बने 17 मकानों को हटाया जाएगा। उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को डीएम डॉ . राजेन्द्र पैंसिया, एडीएम प्रदीप वर्मा, एसडीएम गुन्नौर दीपक चौधरी ने गांव पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और उक्त निर्माणों को लेकर राजस्व विभाग से सर्वेक्षण कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सार्वजनिक रास्ते के खसरा नंबर पर लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कर लिए हैं। इन सभी को पूर्व में ही कब्जा हटाने के नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन निर्धारित समयसीमा में मकान खाली नहीं किए गए। इस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि यदि तय अवधि में निर्माण नहीं हटाए गए तो संबंधितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय दिनौरा का भी निरीक्षण किया। उपस्थित शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी दौरान थाना समाधान दिवस के तहत धनारी थाना परिसर में आयोजित जनसुनवाई में भी भाग लिया, जहां फरियादियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

    बिना अनुमति के मस्जिद के गेट पर टाइल्स लगाने की शिकायत

    हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव धुरैटा में स्थित मस्जिद के मुख्य गेट पर शनिवार को बिना अनुमति के टाइल्स लगाने का कार्य किया जा रहा था। हिंदू समाज के लोगों ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बिना अनुमति के हो रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया।

    थाना क्षेत्र के धुरैटा गांव के हिंदू पक्ष के लोगों का आरोप है कि गांव में स्थित दोनों धर्मस्थल नजदीक बने हुए हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने 17 फरवरी को भी बिना अनुमति के टाइल्स लगवाने की कोशिश की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस समय काम बंद करा दिया था। इसके बाद शनिवार को फिर से मुस्लिम समाज के लोगों ने बिना अनुमति के मस्जिद के मुख्य गेट पर टाइल्स लगाने का कार्य शुरू कर दिया था।

    जिसके बाद एक बार फिर पुलिस ने गांव पहुंचकर काम रुकवा दिया और बिना अनुमति कार्य कराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान बृजेश प्रजापति, हर प्रसाद सैनी, विनोद शर्मा, वीरेश प्रजापति, शिवओम कश्यप आदि मौजूद रहे।