आचार्य प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी से की मुलाकात, फोटो शेयर कर बताया- किस मुद्दे पर हुई बात?
Acharya Pramod Krishnam | PM Modi | कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संभल। Acharya Pramod Krishnam | ऐंचोड़ा कम्बोह स्थित श्रीकल्कि धाम पर कल्कि कथा के बाद श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।
इस भेंट वार्ता में श्री कल्कि पीठाधीश्वर ने प्रधानमंत्री को श्री कल्कि धाम का अंग वस्त्र एवं प्रसाद अर्पित किया तथा श्री कल्कि धाम निर्माण से संबंधित जानकारी भी साझा की।
श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और श्री कल्कि पीठाधीश्वर की मुलाकात शुक्रवार को अपराह्न में हुई। संसद भवन के प्रधानमंत्री कक्ष में 11.50 से 12.30 तक चली इस वार्ता में श्री कल्कि धाम निर्माण संबंधी सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री को श्री कल्कि धाम निर्माण संबंधी प्रगति रिपोर्ट भी श्री कल्कि पीठाधीश्वर द्वारा सौंपी गई। श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया कि श्री कल्कि धाम निर्माण आगामी तीन वर्ष में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री कल्कि पीठाधीश्वर ने इस अवसर पर हाल ही में सम्पन्न हुई विश्व की प्रथम श्री कल्कि कथा का प्रसाद भी प्रधानमंत्री जी को भेंट किया तथा श्री कल्कि धाम का अंग वस्त्र भी भेंट किया। बता दें कि 19 फरवरी 2024 को श्री कल्कि धाम का शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री ने अपने करकमलों से किया था। तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि श्री कल्कि धाम विश्व को दिशा देगा।
वहीं श्री कल्कि पीठाधीश्वर गंगा एक्सप्रेस वे को एन एच 9 से जोड़ने की मांग कर चुके हैं, ताकि इन दोनों हाईवे को मिलने से रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत हो सके।
भारतीय “संसद”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 12, 2025
के PM कक्ष में आज,
भारत के यशस्वी प्रधान मन्त्री आदरणीय @narendramodi जी को श्री कल्कि धाम के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट और विश्व की प्रथम “कल्कि कथा” के प्रसाद एवं श्री कल्कि धाम का अंग-वस्त्रम भेंट करने का “सौभाग्य”
प्राप्त हुआ. @PMOIndia pic.twitter.com/tLOivXbtDH

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।