पुलिस बोली- रात को भाई ने बहन के साथ पकड़ा... घर से गायब हुआ युवक अगली सुबह खेत में मिला; नजारा देख महिलाओं की निकली चीख
गांव जगदीशपुरी के 22 वर्षीय मुलायम सिंह का शव गांव के बाहर एक खेत में पेड़ से लटका मिला। युवक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक का गांव में एक युवती से प्रेम प्रसंग था और युवती के भाई ने युवक के खिलाफ तहरीर दी थी।

संवाद सहयोगी, चंदौसी। छोटी दीपावली की शाम को घर से निकाला युवव रात को घर वापस नहीं आया।, लेकिन शनिवार की सुबह को युवक का शव गांव के बाहर एक खेत में लेग पेड़ पर लटका मिला। युवक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया और स्वजन के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और परिवार के लोगों के साथ गांव वालों से जानकारी ली।
थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव जगदीशपुरी का मजरा निवासी 22 वर्षीय मुलायम सिंह पुत्र प्रमोद बुधवार की शाम को घर से गांव में घुमने निकला था लेकिन उसके बाद युवक वापस घर नहीं आया। देर रात तक जब युवक वापस नहीं आया तो घर वालों ने दीपावली पर कहीं जुआ खेलने को लेकर रुकने की बात सोचकर स्वजन ने युवक की तलाश नहीं की।
गांव की महिलाओं ने लटका देखा शव
गुरुवार की सुबह गांव की महिलाएं लघु शंका के लिए गई, तो उन्होंने गांव के बाहर गांव के ही अब्दुल वाहिद के खेत में पिलखुन के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ देखा। ये देख महिलाओं की चीख निकल गई। युवक के गले में चुनरी से फंदा लगा हुआ था। महिलाओं ने युवक के स्वजन को इसकी जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंच गए। वहीं युवक का पेड़ से शव लटका होने की जानकारी पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

पिता ने क्या बताया?
थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा और परिवार के साथ गांव वालों से जानकारी लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि मुलायम सिंह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। दीपावली के त्योहार को लेकर मंगलवार को घर आया था।
युवक का गांव में ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था, मंगलवार की रात को युवती के भाई ने घर में बहन के साथ युवक को पकड़ लिया था लेकिन तब युवक भाग गया था। युवती के भाई ने थाने आकर बुधवार को युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मामले की जांच व आराेपित को पकड़ने पुलिस उसके घर गई ,लेकिन युवक घर नहीं मिला, परिवार के के लोगों ने थाने लेकर आने की बता कहीं, लेकिन बदनामी के डर से युवक ने आत्म हत्या कर ली। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। युवक के परिवार के लोगों ने कोई तहरीर नहीं दी। अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। - राधेश्याम शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक, थाना कुढ़, फतेहगढ़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।