Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में बकरीद पर पुलिस प्रशासन अलर्ट, तैनात किया जाएगा अतिरिक्त पुलिस बल; 900 से अधिक लोगों को किया गया पाबंद

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:08 PM (IST)

    संभल में बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। पिछले साल हुई हिंसा के बाद इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    बकरीद पर पुलिस प्रशासन सतर्क, तैनात किया जाएगा अतिरिक्त पुलिस बल

    संवाद सहयोगी, संभल। इस बार बकरीद (ईद उल अजहा) खास सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाई जाएगी। बीते वर्ष नवंबर में हुई हिंसा के बाद यह पहली बकरीद है, जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह चौकस है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी, वहीं पीएसी और आरआरएफ को भी तैनात किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमाज को अदा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ईदगाहों व मस्जिदों की विशेष साफ सफाई का काम तेज कर दिया गया है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से 67 ओज वाहनों लगाए जाएंगे।

    वहीं 737 सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही शहर और सरायतरीन में कंट्रोल रूम बनाया गया है। दरअसल, बकरीद (ईद उल अजहा) पर्व को लेकर शहर में जोरशोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार सात जून को बकरीद मनाई जाएगी। लोग बकरों से लेकर कपड़ों तक की खरीदारी कर रहे हैं।

    पालिका साफ-सफाई दुरुस्त कर रही है। बता दें कि 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बाद यह पहला ईद उल अजहा का है, ऐसे में प्रशासन और पुलिस किसी भी प्रकार की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। बकरीद की पूर्व संध्या से लेकर नमाज अदा होने तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

    कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी और आरआरएफ की तैनाती की जाएगी। ईदगाहों, मस्जिदों और संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रहेगी, ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

    संवेदनशील इलाकों में पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में भी तैनात रहेंगे। बकरीद के मद्देनज़र जिले के आला अधिकारी भी लगातार धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक कर रहे हैं। बकरीद पर कुर्बानी के मद्देनजर प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों या सड़कों पर न की जाए।

    केवल स्वीकृत स्थानों पर ही कुर्बानी दी जाए, जिससे अन्य संप्रदाय की भावनाएं आहत न हों। प्रशासन ने बकरीद पर कुर्बानी के लिए 19 स्थान चिह्नित किए हैं। साथ ही शांति व्यवस्था के मद्देनजर 900 से अधिक ऐसे लोगों को चिह्नित किया गया है, जिनसे शांतिभंग की आशंका है।

    साथ ही इंटरनेट मीडिया पर भी कुर्बानी के पोस्ट साझा न किए जाएं। इसके लिए साइबर पुलिस लगातार निगरानी रखेगी। वहीं बकरीद पर्व को लेकर नगर पालिका परिषद ने कमर कस ली है।

    पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी ने बताया कि नगर पालिका प्रशासन ने कुल 67 ओज और ट्रैक्टर-ट्रालियों जैसे वाहनों की तैनाती की है। इनमें 37 वाहन ठेके पर तथा 20 वाहन पालिका के अपने हैं, जबकि 10 वाहन रिजर्व रखे गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सेवा में लगाए जा सकें।

    साथ ही 737 सफाई कर्मचारियों को तीन दिन तक लगातार सुबह से रात तक कार्य में लगाए जाने की योजना है। सभी कर्मचारियों को विशेष ड्यूटी चार्ट के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे शहर का कोई भी कोना सफाई से वंचित न रहे।

    नाले-नालियों की सफाई के लिए विशेष मशीनें और अतिरिक्त श्रमिकों की तैनाती की गई है ताकि कुर्बानी के समय जमा होने वाला कूड़ा और अवशेष पानी नालियों को जाम न कर सके। गुरुवार से ईदगाहों, मस्जिदों और इमामबाड़ों की विशेष सफाई की जाएगी। इन स्थलों पर सफेद चूने का छिड़काव और गंध नियंत्रण के लिए विशेष रसायनों का उपयोग किया जाएगा।

    पालिका ने बनाया कंट्रोल रूम

    नगर पालिका ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के लिए शहर और सरायतरीन में कंट्रोल रूम की स्थापना की है। ईद-उल-अजहा पर विशेष सतर्कता बरतने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम पर जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन अधिकारियों व कर्मचारियों को संभल कंट्रोल रूम और सरायतरीन कंट्रोल रूम पर तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की सफाई, जल निकासी या अन्य समस्याओं का समाधान तुरंत किया जा सके। अपनी शिकायत कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 1533, 1800 180 1449 पर दर्ज करा सकते हैं।