PM Modi Birthday: ‘मैं भी मुबारकबाद देता हूं लेकिन… पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ये क्या बोल गए सपा सांसद
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा शुभकामना संदेश न भेजने पर सवाल उठाया। सांसद ने क्रिकेट मैच की कमाई पहलगाम पीड़ितों में बांटने का समर्थन किया और कहा कि भारत किसी भी परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं है। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए सेना के साथ खड़े रहने की बात कही।

जागरण संवाददाता, संभल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से शुभकामना संदेश न आने पर सवाल उठाया और इसे कुछ गड़बड़ करार दिया। सांसद ने क्रिकेट मैच की कमाई पहलगाम पीड़ितों में बांटने का भी समर्थन किया और कहा कि भारत किसी भी परमाणु धमकी से डरने वाला देश नहीं है।
कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है: सांसद बर्क
समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने बुधवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से पीएम को बधाइयां मिलीं, मैं भी उन्हें मुबारकबाद देता हूं लेकिन आश्चर्य की बात है कि अभी तक शायद मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई नहीं दी है, जबकि प्रधानमंत्री ने स्वयं उनके जन्मदिन पर शुभकामना दी थी। इसके पीछे क्या कारण है, यह समझ से परे है। कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है।
कहा कि प्रधानमंत्री अब 75 वर्ष के हो चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि भाजपा की नीतियों में आगे किस तरह के बदलाव सामने आते हैं।
हाल ही में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच की कमाई को पहलगाम पीड़ितों में बांटने की संभावना पर पूछे गए सवाल पर कहा मैं किसी के कहने पर यह बात नहीं कह रहा, लेकिन अगर यह कमाई पीड़ितों को दी जाती है, तो यह सराहनीय कदम होगा। क्रिकेट मैच या सीरीज से करोड़ों की कमाई होती है। इससे खिलाड़ियों की आय पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन पीड़ित परिवारों को मदद जरूर मिल जाएगी।
परमाणु धमकी पर सांसद ने कहा कि भारत किसी भी प्रकार के खतरे से नहीं डरता। कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दों पर यह नहीं देखा जाएगा कि सत्ता में भाजपा है या कोई और दल। हमारी थल, वायु और जल सेना हर परिस्थिति का सामना करने में सक्षम है। देशहित के मामलों में हम सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।