Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार मिले और बढ़े व्यापार, लोगों को बजट से यही दरकार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2021 12:33 AM (IST)

    पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें रसोई का बजट भी बिगाड़ चुकी हैं। ऐसे में युवा वर्ग सरकार से जहां रोजगार की आस लगाए बैठे है तो वहीं व्यापारियों को व्यापार में सरकार की ओर कुछ सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। वहीं गृहणियों को आस है कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के उपाय करेगी।

    Hero Image
    रोजगार मिले और बढ़े व्यापार, लोगों को बजट से यही दरकार

    सम्भल, जेएनएन: प्रदेश सरकार सोमवार को अपना बजट पेश करेगी। कोरोना महामारी झेलने के बाद लोगों को इस बजट से खासी उम्मीदें हैं। महामारी के चलते जहां तमाम युवाओं की नौकरी गई, वहीं व्यापारी भी कारोबार ठप होने के चलते परेशान हुए। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें रसोई का बजट भी बिगाड़ चुकी हैं। ऐसे में युवा वर्ग सरकार से जहां रोजगार की आस लगाए बैठे है तो वहीं व्यापारियों को व्यापार में सरकार की ओर कुछ सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। वहीं गृहणियों को आस है कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने के उपाय करेगी। इसके साथ ही चन्दौसी के लोग शहर में काफी दिनों से रोडवेज बस स्टैंड की मांग कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद हैं कि सरकार इस बार हमें रोडवेज का तोहफा देगी। क्या बोलीं मंत्री

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बजट में सभी वर्गों को कुछ न कुछ मिलेगा। युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी सभी के हित का यह बजट होगा। चन्दौसी के लिए जो विशेष मिलेगा वह बजट पेश होने के बाद ही पता चलेगा। इस पर मैं अभी कुछ नहीं बता सकती।

    गुलाब देवी, राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

    क्या कहते हैं लोग

    महंगाई इस समय बढ़ रही हैं। इस बजट से हमें काफी उम्मीद हैं। प्रदेश सरकार ऐसा बजट पेश करे, जिससे जरूरी घरेलू सामान कम रेट पर मिल सके। अब देखना होगा कि सरकार हमारे विश्वास पर कितनी खरी उतरती हैं।

    रंजना शर्मा, निवासी चन्दौसी हम तो सरकार से यही चाहते हैं कि कोरोना के बाद बढ़ी महंगाई पर काबू करे। बजट ऐसा होना चाहिए, जिससे महंगाई कम हो। हर वर्ग को ध्यान रखते हुए ही प्रदेश सरकार को बजट पेश करना चाहिए।

    अर्चित बंसल, निवासी चन्दौसी व्यापारियों को निवेश बढ़ाने के लिए व्यावहारिक प्रविधान किए जाएं, इससे रोजगार बढ़ेगा और व्यापार को भी प्रोत्साहन मिलेगा। व्यापार बढ़ेगा तो व्यापारी कोरोना काल में आई दिक्कतों से उभर पाएंगे।

    अंकुर अग्रवाल, कारोबारी,चन्दौसी जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के साथ व्यापारियों को कम प्रीमियम पर बीमा की सुविधा दी जाए। बजट में इसके लिए प्रविधान किया जाए। कोरोना काल से उभारने के लिए यह होना जरूरी हैं।

    पराग रस्तोगी, निवासी सर्राफा कारोबारी शहर में रोडवेज बनाने की मांग काफी दिनों से चली आ रही हैं। इस बार सरकार चन्दौसी के लिए रोडवेज स्टैंड दें, जिससे लोगों की काफी दिनों से चली आ रही मांग पूरी हो सके।

    कुलदीप वाष्र्णेय, निवासी चन्दौसी आइटी-आइटीईएस सहित मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने की दक्षता को युवाओं में विकसित करने की जरूरत है। इसके लिए कौशल विकास प्रशिक्षण को बढ़ावा देने की जरूरत है।

    जियाउद्दीन, निवासी सम्भल बजट में कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं का ध्यान में रखा जाए। निजी कंपनियों में कार्य करने वाला युवा अधिक बेरोजगार हुआ है। लघु उद्योग के लिए बैंक लोन प्रणाली को सरल किया जाए, जिससे कारोबार को गति मिले।

    मोहम्मद माज, निवासी सम्भल