Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 23 लाख की ठगी, उपनिरीक्षक बोले- नहीं देंगे किसी को कोई जानकारी

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 06:10 PM (IST)

    संभल में एक युवक को ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर 23 लाख 65 हजार रुपये की ठगी की गई। अज्ञात नंबर से मैसेज आने के बाद, पीड़ित को पहले कुछ लाभ दिखाया गया, फिर वार्षिक योजना के नाम पर बड़ी रकम जमा कराई गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, संभल। कोतवाली क्षेत्र में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर एक युवक से 23 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मुहल्ला दुर्गा कालोनी निवासी लक्ष्य गर्ग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 अप्रैल 2025 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में उसे पार्ट टाइम जॉब कर कमाई करने का लालच दिया गया। ठगों ने पहले तीन दिनों में 953, 6,165 और 5,153 रुपये का लाभ दिखाकर भरोसा जीत लिया। इसके बाद एक वार्षिक योजना का झांसा देकर 35,000 रुपये की पहली बड़ी रकम जमा कराई।

    पीड़ित के अनुसार ठगों ने इसके बाद अलग-अलग टास्क के बहाने कुल 23,65,953 रुपये जमा करा लिए। जब भी उसने पैसे जमा किए, ठग उसे और अधिक लाभ देने का दावा करते रहे। बाद में उन लोगों ने 10,27,000 रुपये की अतिरिक्त मांग की, जिसे पीड़ित ने देने से मना कर दिया। इसके बाद भी जब जमा की गई राशि वापस नहीं मिली, तब लक्ष्य गर्ग को पता चला कि वह डिजिटल ठगी का शिकार हो चुका है।

    पीड़ित ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह का कहना है कि बैंक ट्रांजैक्शन विवरणों और मोबाइल नंबरों के आधार पर जांच चल रही है।

    उधर, खास बात यह है कि प्रकरण को दर्ज हुए 12 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस ने इस प्रकरण में कोई बुनियादी जानकारी भी नहीं जुटाई है। विवेचक अंकुर तोमर का कहना है कि इस प्रकरण में कोई जानकारी किसी को नहीं दी जाएगी। क्योंकि जांच के बारे में कुछ बताया नहीं जाता।