Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगानी होगी आरटीओ ऑफिस की दौड़, तहसीलों में लगेंगे कैंप Sambhal news

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Dec 2019 07:40 AM (IST)

    राज्यमंत्री ने वाहनों की ओवरलोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

    अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं लगानी होगी आरटीओ ऑफिस की दौड़, तहसीलों में लगेंगे कैंप Sambhal news

    सम्भल, जेएनएन। जनपद वासियों के लिए शनिवार को राहत भरी खबर आई। अब उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अब तहसीलों में कैंप लगाकर लाइसेंस बनाए जाएंगे। राज्यमंत्री गुलाब देवी ने एआरटीओ विभाग में लोगों की समस्याओं का समाधान न होने पर शनिवार को एआरटीओ को अपने आवास पर बुला लिया। साथ ही लोगों के कार्य न होने पर नाराजगी जताई और ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस बनाने के लिए नगर के साथ हर तहसील में एक दिन कैंप लगाने को निर्देशित किया। एआरटीओ ने जल्द ही तहसीलों में कैंप लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाने का आश्वासन दिया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यमंत्री ने दिए निर्देश

    माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने एआरटीओ अमरीश कुमार से कहा कि चन्दौसी में एक अस्थाई कार्यालय बनाया जाए। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए नगर के साथ हर तहसील में एक दिन कैंप लगाया जाए। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिखित परीक्षा से पूर्व परीक्षा सिलेबस उपलब्ध कराया जाए। ट्रैक्टर-ट्राली पर दुर्घटना रोकने के लिए स्टीकर लगाए जाएं। स्कूल वाहनों की समय-समय पर हर माह चेकिंग  की जाए। चन्दौसी तहसील में विभाग के एक क्लर्क की अस्थाई नियुक्ति करके खुद माह में दो बार चन्दौसी में बैठें। एआरटीओ अमरीश कुमार ने बताया कि राज्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सभी तहसीलों में कैंप लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाएंगे। इसके अलावा राज्यमंत्री ने अन्य जो भी शिकायतें बताईं हैं, सभी का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान रामपाल सिंह, मनोज कठेरिया, दिलीप नगीना, विनोद शर्मा, चन्द्रसैन छोटू, राजकुमार यादव, शुभम राघव, विनोद कुमार बिन्नी आदि मौजूद रहे।

    ओवरलोडिंग