Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दसवीं के अंकपत्र पर भी होंगे अभिभावक के हस्ताक्षर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jun 2019 11:54 PM (IST)

    अब दसवीं के अंकपत्र पर भी होंगे अभिभावक के हस्ताक्षर

    अब दसवीं के अंकपत्र पर भी होंगे अभिभावक के हस्ताक्षर

    बहजोई : सीबीएसई के दसवीं के अंक पत्र पर अब संबधित प्रधानाचार्य के साथ उत्तीर्ण परीक्षार्थी के अभिभावक( माता पिता) के हस्ताक्षर अंकित होगें। जिसको लेकर सीबीएससी बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने गाइड लाइन जारी की है।

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के दसवीं के अंकपत्र पर प्रधानाचार्य के साथ अब अभिभावक (पिता-माता)के भी हस्ताक्षर होंगे। साथ ही दसवीं का अंकपत्र व प्रमाणपत्र एक ही होगा। बोर्ड ने पहली बार 10वीं के अंक पत्र व प्रमाण पत्र को लेकर अपने नियम में बदलाव किए हैं। एक तरफ 10वीं का अंक पत्र होगा, जबकि दूसरी तरफ प्रमाण पत्र होगा। पहले यह अलग-अलग होते थे। अब तक केवल अंक पत्र व प्रमाण पत्र पर प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर होते थे लेकिन नए नियम के बाद इस बार अभिभावक के भी हस्ताक्षर होंगे। अभिभावक के हस्ताक्षर का मकसद यह है कि अंक पत्र व प्रमाण पत्र पर उनके बच्चे से संबंधित सभी सूचनाएं, माता-पिता व अभिभावक के नाम उनकी जानकारी में सब कुछ सही है। दरअसल,पहले पास हुए हो चुके बच्चे 10वीं व 12वीं के अंकपत्र में त्रुटि को दूर करने के लिए बोर्ड को एप्लीकेशन भेजते थे। वहां प्रार्थना पत्र काफी हो जाते थे। इसलिए बोर्ड ने अभिभावक त्रुटिहीन डाटा परीक्षा के लिए स्कूल को उपलब्ध कराने को कहा था। यही डाटा भरकर परीक्षार्थियों की सूची स्कूल बोर्ड को भेजता है। जिससे त्रुटि में काफी कमी आई है। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ.संयम भारद्वाज ने नए नियम के संबंध में 20 मई 2019 को गाइडलाइन जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईस्कूल अंक पत्र पर प्रधानाचार्य के साथ परीक्षार्थी के अभिभावक (माता-पिता ) के हस्ताक्षर होगें। इस संबंध में जारी गाइड लाइन मिल गई है। दिशा निर्देश के अनुसार ही अब कार्य किया जाएगा।

    फहीम हैदर, प्रधानाचार्य, सिल्वर स्टोन सीनियर सैकेडंरी स्कूल, बहजोई।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप