Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामा मस्जिद के सामने बन गई नई पुलिस चौकी, लोग आकर खींच रहे फोटो; अब तक कितनी पहुंची शिकायतें?

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 08:58 PM (IST)

    संभल में जामा मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी के लोकार्पण को चार दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। लोग चौकी देखने और सेल्फी लेने जरूर पहुंच रहे हैं। हिंसा के बाद स्थापित इस चौकी को साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र में बनाया गया है। यहां 20 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा और डेल्टा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।

    Hero Image
    संभल में सत्यव्रत पुलिस चौकी । जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। जामा मस्जिद के सामने नवनिर्मित सत्यव्रत पुलिस चौकी के लोकार्पण को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी लिखित या मौखिक शिकायत नहीं पहुंची है। हालांकि चौकी देखने के लिए लोग जरूर पहुंच रहे हैं। साथ ही उसे यादगार बनाने के लिए सेल्फी भी ले रहे हैं और इंटरनेट मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले वर्ष 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद से सत्यव्रत पुलिस चौकी की स्थापना की गई है। यह चौकी ऐसे क्षेत्र में बनाई गई है, जहां विवादित स्थल जामा मस्जिद और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र का केंद्र भी है। यहां मुहल्ला कोटपूर्वी से हिंदू आबादी तो जामा मस्जिद के नजदीक से मुस्लिम आबादी शुरू हो जाती है।

    इसलिए यह चौकी सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। जामा मस्जिद के ठीक सामने बनी इस चौकी का लोकार्पण रामनवमी के दिन जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ किया था। जिसके बाद चौकी इंचार्ज आशीष कुमार तोमर ने कामकाज शुरू कर दिया।

    हालांकि चार दिनों में न तो किसी ने कोई शिकायत दर्ज कराई और न ही किसी प्रकार का विवाद इस चौकी तक पहुंचा। चौकी प्रभारी ने बताया कि चौकी पूरी तरह से क्रियाशील है। स्टाफ की भी तैनाती है, सभी जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध हैं। फिलहाल किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई है।

    चौकी में लहराएगा 20 फीट ऊंचा तिरंगा

    सत्यव्रत पुलिस चौकी में जिले का डेल्टा कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। इसके लिए चौकी की दो मंजिला छत पर सेटेलाइट टावर भी 15 दिन पहले लगा दिया गया है। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि जल्द ही जिले का कंट्रोल चौकी की पहली मंजिल के एक कक्ष में स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा चौकी की छत पर 20 फीट ऊंचा एक तिरंगा झंडा लगाया जाएगा। जो चौकी की शान बढ़ाएगा।