परिसीमन के बाद गांवों में डेढ़ माह से मनरेगा काम ठप
चन्दौसी ब्लाक बनियाखेड़ा के परिसीमन के बाद 38 ग्राम पंचायत मुरादाबाद में शामिल हो गई। जबकि 2

चन्दौसी: ब्लाक बनियाखेड़ा के परिसीमन के बाद 38 ग्राम पंचायत मुरादाबाद में शामिल हो गई। जबकि 28 ग्राम पंचायत मुरादाबाद से बनियाखेड़ा में शामिल हुई। इस तरह से अब ब्लाक बनियाखेड़ा में दस ग्राम पंचायत कम हो गई है। परिसीमन के बाद शासन की लापरवाही सामने आ रही है।
तकनीकी खामी के चलते पोर्टल से 38 ग्राम पंचायतें बनियाखेड़ा की सूूची से हट तो गई, लेकिन मुरादाबाद में भी शामिल नहीं हुई है। जिसके कारण मनरेगा मजदूरों की मजदूरी नहीं मिली है और मनरेगा से होने वाले कार्य ठप पडे़ है।
ब्लाक बनियाखेडा के परिसीमन को लेकर काफी समय से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई थी। शासन द्वारा बीते वर्ष 2020 में परिसीमन किया गया तो बनियाखेड़ा की 38 ग्राम पंचायत मुरादाबाद में शामिल हो गई जबकि मुरादाबाद की 28 ग्राम पंचायत संभल के बनियाखेड़ा में शमिल हो गई है। इसके बाद ब्लाक से दस ग्राम पंचायत कम हो गई है। अब शासन स्तर से खामी के चलते 38 गांव के मनरेगा मजदूरों को मजदूरों नही मिल पा रही है और मनरेगा से कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है। यह 38 ग्राम पंचायत मुरादाबाद में शामिल तो हो गई, लेकिन पंचायत राज विभाग के लॉगइन से नाम हट गए हैं। इन ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना के 130 लाभार्थी है और प्रत्येक आवास पर 90 दिन का मनरेगा कार्य कराया जाता है। परिसीमन के बाद इन 38 ग्राम पंचायत उनमें कार्य करने के वाले करीब नौ हजार मनरेगा मजदूर ब्लाक बनियाखेड़ा की लॉगइन से हट गए है जिसके कारण इनकी मजूदरी नहीं मिलना विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अकेले पीएम आवास योजना में 23 लाख 51 हजार रुपये की मजदूरी मजदूरों को नहीं मिल सकेगी है। हालांकि विभाग लगातार प्रयासरत है। मनरेगा के सभी कार्य भारत सरकार द्वारा देखे जाते है। ऐसे में लखनऊ से पंचायती राज विभाग ने भारत सरकार के संबंधित विभाग को अवगत करा दिया है। यह स्थिति पिछले करीब डेढ़ माह से बनी हुई है।
कोट-
इस तकनीकी खामी के कारण मनरेगा से कोई नए कार्य गांव में नहीं हो पा रहे है। शासन के संज्ञान में सारा मामला है और इस बारे में भारत सरकार को भी अवगत करा दिया गया है। क्योंकि मनरेगा योजना भारत सरकार के देखरेख में संचालित है।
शिखर श्रीवास्तव खंड विकास अधिकारी ब्लाक बनियाखेड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।