बाली उम्र में हुआ प्यार, घर से हुए फरार
जेएनएन, सम्भल : कोतवाली क्षेत्र में किशोर बालिग उम्र में प्यार कर बैठे। दोनों घर से फरार हो गए। मगर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों के स्वजन पहुंचे और अपने साथ लेकर आ गए। किशोर के स्वजन कार्रवाई के लिए सम्भल कोतवाली पहुंचे तो दोनों पक्षों की पंचायत बैठ गई। पुलिस की सहमति पर पंचों ने दोनों नाबालिगों का निकाह करा दिया। निकाह के बाद किशोर के स्वजन ने दुल्हन को घर ले जाने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बालिग होने के बाद ही वह दुल्हन को घर लेकर जाएंगे। यह मामला सम्भल के मुहल्ला कोट गर्वी का है। यहां रहने वाले एक किशोर का पड़ोस की ही एक किशोरी से कुछ माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। नजदीक होने के कारण दोनों एक दूसरे से मिलते भी रहते थे। बताते है कि दो दिन पहले किशोर-किशोरी घर से फरार हो गए और अमरोहा पहुंच गए। संदिग्ध हालत में किशोर-किशोरी को देख अमरोहा पुलिस ने दोनों को हिरासत में कर लिया और पूछताछ के बाद उनके स्वजन को सूचना दी। जानकारी मिलने पर दोनों के स्वजन मौके पर पहुंच गए। जहां किसी भी कार्रवाई से इंकार करते हुए वह दोनों को घर ले आए। अगले दिन किशोरी के स्वजन कार्रवाई के लिए सम्भल कोतवाली पहुंचे। इसकी जानकारी किशोर के स्वजन को हुई तो वह भी थाने पहुंच गए। जहां दोनों पक्षों के बीच पंचायत शुरू हो गई। काफी प्रयास के बाद किशोरी के स्वजन सहमत हुए और दोनों के निकाह कराए जाने का पंचों ने फरमान सुनाया। घर जाकर नाबालिगों का निकाह करा दिया गया, लेकिन किशोर के स्वजन नाबालिग दुल्हन को घर नहीं ले गए। उनका कहना था कि जब तक किशोर किशोरी बालिग नहीं हो जाते है तब तक वह किशोरी को घर नहीं लेकर जाएंगे। प्रभारी निरीक्षक ओमकार सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर आता है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।