Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News : प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी सुमित की हत्या, दो गिरफ्तार; मुख्य आरोपी अभी भी फरार

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:06 PM (IST)

    संभल के कैथल गांव में कक्षा 10 के छात्र सुमित की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। प्रेम प्रसंग के चलते सुमित की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी फरार है। आरोपियों ने सुमित को जंगल में ले जाकर हत्या की थी।

    Hero Image
    प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी सुमित की हत्या। जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल । चंदौसी के गांव कैथल में कक्षा 10 के छात्र की हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है, इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार क्या है। जबकि मुख्य आरोपित अभी भी फरार है, जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव कैथल में मंगलवार की सुबह कक्षा 10 के छात्र सुमित का शव मिला था। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। जांच में पता चला कि घटना वाले दिन रात के समय सुमित के साथ जंगल में जाते हुए आरोपितों को गांव के ही कुछ लोगों ने देख लिया था। शनिवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के चाचा प्यारेलाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जांच की गई।

    जंगल की ओर जाते हुए देखा गया था

    इसी बीच पता चला कि सुमित का शव मिलने से एक दिन पहले रात के समय उसको गांव के ही सनोज, गोविंद व एक किशोर के साथ जंगल की ओर जाते हुए देखा गया था। पुलिस ने जांच की तो सनोज का आपराधिक इतिहास सामने आया। पुलिस ने गोविंद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि सुमित कि हत्या उसने गांव के ही एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर सनोज के कहने पर की थी, जिसके बाद नाबालिग आरोपित को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया।

    जहां दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी गांव के ही सनोज से दोस्ती थी। सनोज ने उन्हें बताया था कि सुमित का उसकी बहन से प्रेम प्रसंग है, जिसके चलते उसे कई बार बातचीत करने को मना भी किया, परन्तु वह नहीं माना। इस पर सोमवार रात को जब सुमित घर से घूमने को निकला तो वह तीनों उसे बहाने से जंगल की ओर ले गए और वहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।

    पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर छुरा व ग्लब्स को बरामद कर लिया। इस मामले में अभी घटना का मास्टरमाइंड सनोज फरार है। एसपी ने घटना के राजफाश पर टीम को 10 हजार और फरार आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार इनाम घोषित किया है।

    सनोज ने ग्लब्स पहनकर छुरे से काटा था गला संभल

    घटना के बाद पूछताछ में गोविंद ने बताया कि सनोज के साथ मिलकर वह सुमित को जंगल की ओर ले गए थे। जहां उसे जमीन पर गिराने के बाद गोविंद ने सुमित का सिर और तीसरे नाबालिग साथी ने उसके पैर पकडे थे।

    जबकि सनोज ने छुरे से उसका गला रेत दिया। जहां गला रेतते समय सिर पकड़े होने के कारण छुरे की धार से गोविंद की हथेली भी कट गई थी। आरोपित ने बताया कि घटना को अंजाम देते समय सनोज ने ग्लब्स पहन रखे थे, जिन्हें बाद में उसने छुरे के साथ वहीं पास में फेंक दिया था।