साथ घूमने के बहाने ले गए और रेत दिया गला... संभल पुलिस ने दो किए गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार
संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र में छात्र सुमित की हत्या का खुलासा हुआ। प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी के भाई और उसके दोस्तों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। मृतक के चाचा की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने छुरा बरामद कर लिया है।

जागरण संवाददाता, संभल। चंदौसी थाना क्षेत्र में 6 दिन पूर्व छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जहां गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई है, इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार क्या है। जबकि मुख्य आरोपित अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
चंदौसी थाना क्षेत्र के गांव कैथल में सोमवार की सुबह एक छात्र का शव मिला था, जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। सूचना मिलने पर थाना पुलिस, सीओ, एसओजी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी। जांच में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किए जाने की बात सामने आयी।
प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी सुमित की हत्या
शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के गांव कैथल में एक किशोर का शव मिला था, जिसकी पहचान गांव निवासी सुमित के रूप में हुई थी। किशोर का शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस के साथ को सीओ अनुज चौधरी, एसओजी व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा प्यारेलाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
किशोरी के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी हत्या
जांच के दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। इसीबीच जांच के दौरान पुलिस के सामने कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। इस पर पुलिस ने गांव निवासी गोविंद को हिरासत में लिया तो हत्या के कारण का पता लगा।
पूछताछ के दौरान गोविंद ने बताया कि सुमित कि हत्या उसने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर गांव के ही सनोज के कहने पर की है, जिसके बाद नाबालिग आरोपित को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। जहां दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी गांव के ही सनोज से दोस्ती थी।
पुलिस ने छात्र की हत्या का 6 दिन में किया खुलासा
सनोज ने उन्हें बताया था कि सुमित का उसकी बहन से प्रेमप्रसंग है, जिसके चलते उसे कई बार बातचीत करने को मना भी किया। परन्तु वह नहीं माना। इस पर सोमवार रात को जब सुमित घर से घूमने को निकला तो वह तीनों उसे बहाने से जंगल की ओर ले गए और वहां उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। इस मामले में अभी घटना का मास्टर माइंड सनोज फरार है।
पुलिस ने निशानदेही पर छुरा भी किया बरामद
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर छुरा भी बरामद कर लिया। साथ ही घटना के खुलासे पर टीम को 10 हजार का इनाम देना तथा फरार आरोपित की गिरफ्तारी पर 25 हजार इनाम भी घोषित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।