Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंथा के स्थान पर करें लेमन ग्रास की खेती

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 19 Feb 2021 12:05 AM (IST)

    बहजोई प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अंतर्गत डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया

    Hero Image
    मैंथा के स्थान पर करें लेमन ग्रास की खेती

    बहजोई: प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अंतर्गत डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को सिचाई के दौरान पानी की बचत के लिए किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना की बैठक में डीएम संजीव रंजन ने कहा कि जिले के किसानों को ऐसी फसलों के लिए जागरूक किया जाना चाहिए, जिसमें कम सिचाई करके अधिक पैदावार ली जा सकती है। डीएम ने किसानों को मैंथा के स्थान पर लेमन ग्रास की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा, जिससे कम जलस्तर वाले स्थानों पर भी इस खेती को अपनाया जा सकता है। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी सुघर सिंह ने बताया कि जिले में सिचाई पद्धति स्थापना के लिए बागवानी और कृषि के साथ-साथ गन्ना में ड्रिप और स्प्रिंकलर पद्धति को अपनाया जाएगा। इसके लिए कुल 1546 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके अंतर्गत ड्रिप के लिए 550 हेक्टेयर और स्प्रिंकलर के लिए 996 हेक्टेयर का निर्धारण हुआ है। जिसके अंतर्गत लघु और सीमांत कृषकों को 90 फीसद और दो हेक्टेयर से अधिक जोत वाले कृषकों को 80 फीसद का अनुदान दिया जाएगा। अनुदान का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किसानों के सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा। इस अवसर पर सीडीओ उमेश कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, अपर मुख्य अधिकारी अरुण प्रताप, कृषि वैज्ञानिक डॉ महावीर सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, राजेंद्र कुमार, रमेश पाल, सुनील चौधरी, बलवंत सिंह, संभव जैन, संगीता भार्गव, ममता राजपूत, कुलदीप सिंह, अवनीश कुमार, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।