श्री कल्कि धाम करोड़ों की आस्था का मठ : सलमान
सम्भल:असमोली के ऐचोडा कम्बोह में बुधवार की रात श्री कल्कि महोत्सव का शानदार आगाज हो गया।
सम्भल:असमोली के ऐचोडा कम्बोह में बुधवार की रात श्री कल्कि महोत्सव का शानदार आगाज हो गया। पांच दिन तक चलने वाले महोत्सव में राजनीति के क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों के साथ ही संत समाज ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान आयोजित समारोह में सभी नेताओं ने आपसी सहमति से कल्कि धाम के निर्माण का संकल्प लेते हुए प्रदेश व केंद्र सरकारों से हस्तक्षेप कर इसमें तेजी लाने की मांग की।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह धाम सिर्फ ¨हदू ही नहीं मुसलमानों की आस्था से भी जुड़ा है। यह साम्प्रदायिक सद्भाव की पीठ है जिस पर पूरे देश को नाज है। यहां मंदिर निर्माण को लेकर कल्कि धाम के केस को मैंने सुप्रीम कोर्ट में भी लड़ा और हाईकोर्ट में भी। मेरी खुद की आस्था इस पीठ पर है और मेरा विचार है कि सरकार को इस दिशा में त्वरित निर्णय लेते हुए कल्कि धाम निर्माण को लेकर हरी झंडी दे देनी चाहिए। पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि कल्कि धाम को लेकर पिछले साल हम लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण हम कुछ नहीं कर पाए। अब प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है तो कल्कि धाम के निर्माण को लेकर जल्द ही प्रयास करना भी चाहिए। कल्कि तो भगवान श्री कल्कि के अवतार वाली जगह मानी जाती है ऐसे में यदि यहां भगवान का अवतार होता है तो इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती है। अब यदि संतों का आशीर्वाद मिला तो फिर से हम सब मिलकर सरकार बनाएंगे और मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करेंगे।
सुमेरू पीठ के पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मैं पिछले साल भी यहां आया था। उस समय भी मैं अचंभित था कि अपनी खुद की जमीन वाली पीठ अपना मंदिर तक नहीं बना रही है। अब प्रदेश की योगी सरकार से संत समाज को उम्मीद है कि वह कल्कि धाम के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त करेंगे। ¨हदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने कहा कि भाजपा से अब संत समाज को कोई उम्मीद नहीं है। भाजपा राम के नाम पर सत्ता पा जाती है और सत्ता में आने के बाद आराध्य को ही भूल जाती है। संत समाज अब अपनी लड़ाई लड़ेगा। विशाखापटनम से संत समाज अयोध्या के राम मंदिर के साथ ही सम्भल के कल्कि मंदिर के निर्माण का शंखनाद करेगा। अतिथियों का स्वागत करते हुए कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कष्णम् ने कहा कि सम्भल की जनता इन सबकी ऋणी है जिन्होंने कल्कि मंदिर निर्माण में अपनी आस्था जताई है। यह पीठ किसी एक धर्म या जाति की नहीं है। यह पीठ साम्प्रदायिक सदभाव वाली पीठ है। संत ही नहीं मौलाना भी इस मंदिर निर्माण में अपनी आस्था जता चुके हैं। स्वयं सलमान खुर्शीद इस धाम का केस लड़ रहे हैं। फिर भी सरकार की आंखें नहीं खुल रही हैं। भगवान कल्कि की उपेक्षा जिसने भी की उसका सब कुछ नष्ट हो गया। सरकारों को इससे सीख लेना चाहिए।
इस दौरान राम बालक दास त्यागी, स्वामी कल्याण देव, अरुण शर्मा, आचार्य सुधांशू जी, भाजपा नेता डॉ अर¨वद गुप्ता, गाजियाबाद से राम अवतार ¨जदल, विकास गोयल, अंकुर अग्रवाल, कनार्टक से आई मिनी सूद, विकास बालियान, इतरत हुसैन बाबर, मुरादाबाद के राजेश यादव, नितिन मित्तल, सत्य प्रकाश चाहल, मउभूड़ मदरसा के प्रबंधक फिरोज खां, पंकज चाहल भी मौजूद रहे।
कलाकारों ने थ्री डी के माध्यम से रामलीला का शानदार मंचन
सम्भल: दीप प्रज्ज्वलन व श्रीराम की आरती के बाद श्रीरामलीला का थ्रीडी मंचन किया गया। अमेरिका, ब्रिटेन, व यूरोप में इस रामलीला के जरिए अपनी छटा बिखेर चुके कलाकारों ने कल्कि महोत्सव में रामलीला का मंचन शुरू किया। विश्व स्तरीय इस मंचन को सबने सराहा। दिल्ली, मुंबई के बाद सम्भल में इस आयोजन को लेकर लोगों ने खूब सराहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।