Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Fasal Bima Yojana: 31 जुलाई आखिरी मौका, खरीफ फसलों का बीमा नहीं कराया तो पछताएंगे किसान

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 05:14 PM (IST)

    संभल जिले के किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। इस योजना में धान मक्का बाजरा और उर्द जैसी फसलें शामिल हैं। किसान प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचने के लिए फसल बीमा जरूर कराएं। ऋणी और गैर-ऋणी दोनों तरह के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

    Hero Image
    खरीफ फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, किसान जल्द कराएं आवेदन।

    जागरण संवाददाता, संभल। जनपद के किसानों के लिए खरीफ 2025-26 के अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने का अवसर 31 जुलाई, 2025 तक उपलब्ध है। उप कृषि निदेशक ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद में धान, मक्का, बाजरा और उर्द फसलों को अधिसूचित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम में हो रहे लगातार बदलाव और आपदाओं को देखते हुए किसानों के लिए फसल बीमा आवश्यक है, जिससे प्राकृतिक आपदा की स्थिति में आय की सुरक्षा हो सके। ऋणी और गैर ऋणी दोनों तरह के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

    'फसल बीमा कराओ-सुरक्षा कवच पाओ' के संदेश के साथ कृषि विभाग अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। उप कृषि निदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड इस योजना की कार्यान्वयन एजेंसी है।

    फसल खराब होने या अन्य आपदा की स्थिति में किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले बीमा करा लें ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में राहत मिल सके।