नखासा इंस्पेक्टर व रायसत्ती चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
सम्भल चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद सोमवार की शाम पुलिस अथीक्षक यमुना प्रसाद ने नखासा थाने क ...और पढ़ें

सम्भल: चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद सोमवार की शाम पुलिस अथीक्षक यमुना प्रसाद ने नखासा थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा तथा रायसत्ती पुलिस चौकी के प्रभारी मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले हातिम सराय रेलवे स्टेशन के निकट स्थित एक शिव मंदिर परिसर में गोवंश पशु का सिर मिलने के बाद वहा स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इस प्रकरण मे यह कारवाई की गई है। नखासा थाने के नये इस्पेक्टर के रूप में सतीश कुमार आर्य को जिम्मेदारी दी गई है। जिन्होंने देर रात कार्यभार ग्रहण भी कर लिया। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि नखासा थाने के इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा को लाइन हाजिर करते हुए सतीश कुमार आर्य को वहा नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है । इसी प्रकार राय सती पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनकी जगह सुभाष यादव को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।