Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर ईद पर सेवई खिलाना चाहते हैं तो...', CO अनुज चौधरी का नया बयान; शांति बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 06:30 PM (IST)

    संभल में पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने अपने पुराने होली संबंधी बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को आपत्ति थी तो कोर्ट में याचिका दायर कर कार्रवाई करानी चाहिए थी। उन्होंने दोहराया कि यह बयान हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए था। उन्होंने त्योहारों में सहभागिता और सौहार्द बनाए रखने की अपील की साथ ही अलविदा जुमा और ईद की शुभकामनाएं दीं।

    Hero Image
    पुलिस के साथ व्यस्था का जायजा लेते सीओ अनुज

    संवाद सहयोगी, संभल। कोतवाली क्षेत्र में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने अपने पूर्व में होली के संबंध में दिए बयान पर सफाई देते हुए कहा कि अगर किसी को मेरे उस वाक्य से आपत्ति थी तो उसे सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट में याचिका दायर करनी चाहिए थी और मुझे सजा दिलानी चाहिए थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि उस दौरान यह बात मैंने हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के लिए कही थी। उन्होंने बैठक में कहा कि यदि आप ईद पर सेवई खिलाना चाहते हैं तो आपको होली पर गुजिया भी खानी पड़ेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि समस्या वहीं उत्पन्न होती है, जहां एक पक्ष त्योहारों में सहभागिता के लिए तैयार होता है और दूसरा पक्ष इससे इनकार कर देता है।

    यही कारण है कि सामाजिक सद्भाव में दरार आती है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी प्रकार की नेतागिरी करना नहीं है, बल्कि जहां उनकी ड्यूटी होती है, वहां शांति बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।

    दोनों समुदायों से सीओ अनुज की अपील

    उन्होंने दोनों समुदायों से अपील की कि वे पुलिस पर विश्वास बनाए रखें और सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को अलविदा जुमा और ईद की बधाई दी और कहा कि सभी त्योहारों को मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना, हम सबकी जिम्मेदारी है।

    सीओ ने दिया था यह बयान

    संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक में बयान दिया था कि होली का त्योहार साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है, अगर किसी को रंग से दिक्कत है तो वह अपने घरों में ही रहे। होली खेलने के बाद जुमे की नमाज पढ़ी जाए।

    इस बयान को विपक्षी पार्टियों के नेता मुद्दा बना रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीओ अनुज की प्रशंसा की है। वहीं, जिले की तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय भी परिवर्तित कर दिया गया है। दोपहर दो बजे के बाद ही नमाज पढ़ी जाएगी।

    सीओ के पिता ने की सुरक्षा की मांग

    सीओ के पिता चौधरी ब्रजपाल सिंह ने कहा कि मामला पाकिस्तान व आइएसआइ तक पहुंच गया है, जिससे उनके बेटे को जान का खतरा हो सकता है, इसलिए उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए। विपक्षी पार्टियों के लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए संभल में दोबारा दंगा कराना चाहते हैं।

    ये भी पढ़ें - 

    सीओ के बयान पर राजनीतिक घमासान, रामगोपाल बोले- 'व्यवस्था बदलने पर जेल जाएंगे'; भूपेंद्र चौधरी ने कहा- उनकी बात सही