Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News : पत्नी को धक्का देकर बोला पति, तलाक-तलाक-तलाक, अब तू कभी नहीं आ सकेगी ससुराल

    Triple Talaq News दहेज की मांग पूरी न होने पर मायके में रह रही विवाहिता को उसके पति ने ससुराल आकर तीन तलाक दे दिया। अपने मासूम बेटे के साथ पुलिस के पास पहुंची महिला ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    By Jagran NewsEdited By: Samanvay PandeyUpdated: Thu, 24 Nov 2022 06:06 PM (IST)
    Hero Image
    Triple Talaq News : महिला की शिकायत पर पति समेत पांच ससुरालियों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

    जागरण संवाददाता, संभल। Triple Talaq News : दहेज की मांग पूरी न होने पर मायके में रह रही विवाहिता को उसके पति ने ससुराल आकर तीन तलाक दे दिया। अपने मासूम बेटे के साथ पुलिस के पास पहुंची महिला ने पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की दो साल पहले हुई थी शादी

    संभल कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में मुहल्ला लक्ष्मण गंज निवासी बुशरा ने बताया कि दो साल पहले उसकी शादी मुरादाबाद शहर के रहने वाले सालिम पुत्र इस्लाम के साथ हुई थी। हैसियत के अनुसार शादी में सामान भी ससुराल वालों को दिया था, लेकिन वे उससे संतुष्ट नहीं थे और लगातार दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करने लगे।

    छह महीने पहले महिला ने बेटे को जन्म दिया

    वह पति व सास-ससुर की यातनाएं सहने के बाद भी घर में रहती रही। इसके बाद जब वह गर्भवती हुई तो उसका पति मायके चंदौसी छोड़ गया। यहां उसने बेटे को जन्म दिया जो अभी छह महीने का है। दो माह पूर्व वह स्वयं ही अपने बेटे को लेकर ससुराल चली गई थी।

    ससुरालियों ने मारपीटकर घर से निकाला

    महिला ने आरोप लगाया कि 10 अक्टूबर को परिवार वालों ने उसे आंगन में बैठाकर स्पष्ट कहा कि जब तक उनकी दहेज संबंधी मांग पूरी नहीं होगी वह उसे नहीं रखेंगे और मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद मायके में रह रही महिला के स्वजन ने उसके ससुराल वालों को अपने घर बुलाया।

    दहेज की मांग पूरी हुए बिना ससुराल ले जाने से किया इनकार

    19 नवंबर को महिला के घर पहुंचे उसके पति सालिम, ससुर इस्लाम, सास भूरी, ननद नाजिया, ननदोई बबलू और देवर हासिम ने बिना मांग पूरी हुए उसे ले जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब बात बढ़ गई तो सालिम ने पत्नी को धक्का देकर तीन तलाक दे दिया और कहा कि अब वह कभी भी ससुराल नहीं आएगी।

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    इस मामले की जानकारी होने के बाद महिला सुरक्षा और सम्मान आयाम के प्रदेश सदस्य कौशल किशोर वंदे मातरम् महिला को लेकर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आघार पर महिला के पति सालिम व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ तीन तलाक समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।