UP News: संभल पुलिस की नई पहल; 'कोई गड़बड़ी नहीं करेंगे...' कोतवाली पहुंचकर हिस्ट्रीशीटरों ने खाई कसम
Sambhal Police कोतवाली थाना क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों व गांव के रहने वाले हैं सभी हिस्ट्रीशीटर। हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, संभल। कोतवाली पुलिस ने लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए हिस्ट्रीशीटरों पर लगाम कसना शुरू कर दिया है। इसी के तहत मंगलवार को पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों के रहने वाले इन हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें अब अपराध न करने की शपथ दिलाई।
मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक नई पहल को शुरू किया, जिसमें पुलिस ने अपराध की रोकथाम के साथ साथ लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने का प्रयास किया है। क्योंकि कई बार मामूली बात पर ही कहासुनी हो जाती है और वहीं बड़े विवाद का रूप धारण कर लेती है।
पुलिस ने थाने में बुलवाए हिस्ट्रीशीट
ऐसे में कोतवाली पुलिस ने इस नई पहल के दौरान क्षेत्र के करीब 43 हिस्ट्रीशीटरों को थाने में बुलवा लिया। जहां पर इन सभी हिस्ट्रीशीटर को अब आगे से अपराध न करने की प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने शपथ दिलाई। हिस्ट्रीशीटरों ने भी कहा कि अब वह अपराध से तौबा करते हुए परिवार के साथ सुख और शांति से जीवन यापन करना चाहते हैं और इसी के कारण इस पहल में शामिल हुए हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।