Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: सड़कों पर भरा पानी, स्कूलों में रेनी-डे; संभल जिले में सुबह से हुई जमकर बारिश

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 10:20 AM (IST)

    संभल जनपद में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चंदौसी संभल और गुन्नौर में सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हुई जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया और सड़कें जलमग्न हो गईं। आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा और कई स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया। मौसम विभाग ने बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। बारिश से फसलों को राहत मिलने की उम्मीद है।

    Hero Image
    संभल में रविवार की रात से हो रही झमाझम बरसात के चलते चारों तरफ पानी ही पानी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई/संभल। जनपद में सोमवार सुबह से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह तीन बजे से आठ बजे तक हुई बरसात में चंदौसी तहसील में सबसे अधिक 85 मिमी, संभल में 68 मिमी और गुन्नौर में 60 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई, इसके बाद सुबह आठ से 10 बजे तक चंदौसी में 25 मिमी, संभल में 40 मिमी और गुन्नौर में 20 मिमी बारिश हुई, जिससे कुल मिलाकर जिले में 298 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह से हो रही बरसात के चलते सड़क पर भरा पानी।

    भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में भरा पानी

    अचानक हुई भारी बरसात से निचले इलाकों में पानी भर गया और कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवागमन बुरी तरह प्रभावित रहा। लोग सुबह घरों से बाहर नहीं निकल पाए और जिन लोगों को जरूरी कार्य से निकलना पड़ा उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार वर्षा के कारण परिवहन व्यवस्था भी चरमराई और कई मार्गों पर जाम जैसी स्थिति बन गई।

    लगातार बरसात से जनजीवन प्रभावित, कई स्कूलों में रेनी-डे घोषित

    बारिश का असर स्कूलों पर भी पड़ा और बच्चे समय पर विद्यालय नहीं पहुंच सके, जिस पर अधिकांश विद्यालयों में रेनी-डे घोषित कर दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि बादल छाए रहने और बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।

    तेज वर्षा से फसलों को जहां राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं आवागमन बाधित होने और जलभराव ने परेशानी बढ़ा दी है।