Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: नाले में डूबने से हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार की मौत, ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 03:54 PM (IST)

    चंदौसी में ड्यूटी पर जाते समय नाले में डूबने से हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार की मौत हो गई। इस घटना के बाद उप निरीक्षक ने सड़क नाला और पुलिया निर्माण कराने वालों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इन निर्माण कार्यों में घोर लापरवाही बरती गई जिसके कारण हेड कांस्टेबल की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नाले में डूबने से हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार की मौत, ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा

    जागरण संवाददाता, चदौसी (संभल)। डयूटी पर आते समय बाइक समेत नाले में गिरने के कारण डूबने से हुई हेड कांस्टेबल की मौत के मामले में उप निरीक्षक की ओर से थाना कोतवाली में सड़क निर्माण कराने वाले, नाला निर्माण कराने वाले एवं पुलिया निर्माण कराने वालों के मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों के खिलाफ घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इन्हें हेड कांस्टेबल की मौत का जिम्मेदार मानकर कानूनी कार्रवाही के लिए की मांग की गई है। पता हो कि जिला बिजनौर के थाना नगीना अंतर्गत ग्राम पुरैनी निवासी हेड कांस्टेबल 38 वर्षीय रजनीश कुमार की मेला गणेश चौथ में डयूटी लगी थी।

    वह सोमवार की सुबह करीब दस बजे अपनी बाइक से डयूटी पर आ रहे थे कि मुहल्ला सीकरी गेट में पप्पू सेठ की पुलिया के पास बरसात के कारण अत्याधिक जलभराव के कारण बना बाउंड्री के नाले का अहसास नहीं हो सका और वह बाइक समेत नाले में गिर गए।

    कुछ देर बाद पुलिस के दूसरी ओर उनका शव नाले में उतराता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सुचना दी, जिसपर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मुहल्ले के लोगों की मदद से शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम कराया।

    घटना के बाद जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार की देर शाम ही घटना स्थल व अन्य खुले नालों का निरीक्षण किया था। नगर पालिका ईओ को जमकर लताड़ लगाई और पालिकाध्यक्ष से भी नाराजगी जाहिर की।

    इसके साथ ही सभी खुले पड़े नालों को ढकने या बाउंड्री कराने के आदेश दिए थे। मंगलवार को कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक लाल सिंह राणा की ओर से सड़क, नाला व पुलिया का निर्माण कराने वालों के खिलाफ अज्ञात में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।