Sambhal News: नाले में डूबने से सिपाही की मौत का मामला गर्माया, दारोगा ने इन लोगों पर कराई FIR
चंदौसी में ड्यूटी पर जाते समय हेड कांस्टेबल रजनीश कुमार की नाले में गिरने से मौत हो गई। उप निरीक्षक ने सड़क नाला और पुलिया निर्माण कराने वालों के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया है उन्हें रजनीश की मौत का जिम्मेदार माना गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर खुले नालों को ढकने के आदेश दिए थे।

जागरण संवाददाता, चंदौसी। डयूटी पर आते समय बाइक समेत नाले में गिरने के कारण डूबने से हुई हेड कांस्टेबल की मौत के मामले में उप निरीक्षक की ओर से थाना कोतवाली में सड़क निर्माण कराने वाले, नाला निर्माण कराने वाले एवं पुलिया निर्माण कराने वालों के मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
तीनों के खिलाफ घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इन्हें हेड कांस्टेबल की मौत का जिम्मेदार मानकर कानूनी कार्रवाही के लिए की मांग की गई है।
पता हो कि जिला बिजनौर के थाना नगीना अंतर्गत ग्राम पुरैनी निवासी हेड कांस्टेबल 38 वर्षीय रजनीश कुमार की मेला गणेश चौथ में डयूटी लगी थी। वह सोमवार की सुबह करीब दस बजे अपनी बाइक से डयूटी पर आ रहे थे कि मुहल्ला सीकरी गेट में पप्पू सेठ की पुलिया के पास बरसात के कारण अत्याधिक जलभराव के कारण बना बाउंड्री के नाले का अहसास नहीं हो सका और वह बाइक समेत नाले में गिर गए।
कुछ देर बाद पुलिस के दूसरी ओर उनका शव नाले में उतराता देख कुछ लोगों ने पुलिस को सुचना दी, जिसपर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मुहल्ले के लोगों की मदद से शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम कराया।
घटना के बाद जिलाधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सोमवार की देर शाम ही घटना स्थल व अन्य खुले नालों का निरीक्षण किया था। नगर पालिका ईओ को जमकर लताड़ लगाई और पालिकाध्यक्ष से भी नाराजगी जाहिर की।
इसके साथ ही सभी खुले पड़े नालों को ढकने या बाउंड्री कराने के आदेश दिए थे। मंगलवार को कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक लाल सिंह राणा की ओर से सड़क, नाला व पुलिया का निर्माण कराने वालों के खिलाफ अज्ञात में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।