Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haj Yatra 2026: इस तारीख तक जमा करनी होंगे दस्तावेज और पहली किस्त, हज यात्रा को लेकर जरूरी सूचना जारी

    आगामी 2026 की हज यात्रा के लिए चयनित यात्रियों को 25 अगस्त तक पहली किश्त जमा करनी है। 152300 रुपये की राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया के खाते में जमा की जाएगी। रसीद पासपोर्ट कॉपी और प्रमाण पत्र 30 अगस्त तक जमा करने होंगे। स्वास्थ्य जांच अनिवार्य है और हेल्थ कार्ड जिला अस्पताल में बन रहे हैं।

    By Dilip Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 22 Aug 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    30 अगस्त तक जमा करें हज यात्रा के लिए जरूरी कागज

    जागरण संवाददाता, सरायतरीन। आगामी 2026 में होने वाली हज यात्रा के लिए चयनित यात्रियों को अब 25 अगस्त तक पहली किस्त जमा करनी होगी तो वहीं धनराशि जमा कर उसकी रसीद व पासपोर्ट की प्रमाणित फोटो कापी, प्रमाणपत्र हज कमेटी आफ इंडिया के पोर्टल पर या डाक से 30 अगस्त तक जमा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हज कमेटी आफ इंडिया ने 21 अगस्त तक पहली किस्त जमा करने के लिए पांच दिन बढ़ा दिए हैं। हज यात्रियों को इस बार 1,52,300 रुपये पहली किस्त के रूप में जमा करने होंगे। मुरादाबाद मंडल से इस बार 4993 लोग हज के लिए चयनित हुए है।

    जिला हज ट्रेनर तकी अशरफ ने बताया कि हज यात्रियों को अब 25 अगस्त तक पहली किस्त 1,52,300 रुपये हज कमेटी आफ इंडिया मुंबई के स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते में जमा करना है।

    हज कमेटी की वेबसाइट और हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआइ के जरिए भी पहली इसे जमा किया जा सकता है। हज यात्रियों के लिए मेडिकल जांच एवं फिटनेस प्रमाणपत्र सरकारी एलाेपैथिक चिकित्सक से प्रमाणित करवाना अनिवार्य है।

    बताया कि हज यात्रियों को प्रमाण पत्र बनवाने में असुविधा न हो, इसके लिए शासन ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

    हज यात्रियों को धनराशि जमा कर उसकी रसीद व पासपोर्ट की प्रमाणित फोटो कापी, प्रमाणपत्र हज कमेटी आफ इंडिया के पोर्टल पर अपलोड या राज्य हज कमेटी के कार्यालय में डाक के जरिए या खुद जाकर 30 अगस्त तक जमा करना है। जिला अस्पताल में हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं।