Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hajj 2026 Guidelines: क्या आपकी भी हज करने की है तमन्ना? इस तारीख से पहले कर लें आवेदन

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:25 PM (IST)

    हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई ने हज-2026 की घोषणा कर दी है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके हैं। भारत को 20 दिवसीय मिनी हज योजना के अंतर्गत दस हजार यात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है और यात्रियों को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

    Hero Image
    हज 2026 की आधिकारिक घोषणा, 20 दिवसीय मिनी हज के लिए 10 हजार का कोटा आवंटित

    संवाद सहयोगी, बहजोई। हज कमेटी आफ इंडिया, मुम्बई द्वारा हज-2026 की आधिकारिक घोषणा 7 जुलाई 2025 को कर दी गई है। आगामी हज सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हज कमेटी आफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in तथा हज सुविधा ऐप पर 7 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। यात्रा की तैयारी से पूर्व इच्छुक हज यात्री कृपया सभी दिशा-निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। किसी भी तरह की त्रुटि से आवेदन अस्वीकार हो सकता है।

    हज-2026 के लिए 20 दिवसीय मिनी हज योजना भी प्रस्तुत की गई है, जिसके अंतर्गत भारत को दस हजार यात्रियों का कोटा आवंटित किया गया है। इस लघु अवधि हज के संबंध में हज कमेटी ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं

    बीस दिवसीय मिनी हज के लिए प्रमुख दिशा-निर्देश

    पासपोर्ट की अनिवार्यता, विमानतलों की सीमित संख्या,आवश्यक दस्तावेज, सीमित कोटा व लाटरी प्रक्रिया, दिशा-निर्देशों का अवलोकन आवश्यक, लागत संबंधी जानकारी, एक कवर, एक विकल्प, प्रवास अवधि, आनलाइन आवेदन के बाद प्रक्रिया।