Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: शादी की जिद पर प्रेमिका को मार डाला, पुलिस को गुमराह करता रहा आरोपी; एक गलती से पकड़ा गया

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 05:40 PM (IST)

    संभल पुलिस ने युवती की हत्या का पर्दाफाश किया है। युवती के प्रेमी नीटू ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले गला घोंटा फिर आत्महत्या दिखाने के लिए लटका ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमी ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी युवती की हत्या।

    जागरण संवाददाता, संभल। जनपद की जुनावई पुलिस ने युवती की हत्या का पर्दाफाश किया है। जिसमें उसके प्रेमी ने ही अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी और बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे पर लटका दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने युवती और अपने मोबाइल की लोकेशन को लेकर भी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया था। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हैं।

    बहजोई पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने बताया कि जुनावई थाना क्षेत्र के गांव मेंडोली के झाऊ सिंह के द्वारा एक जून को उनकी 19 वर्षीय बेटी ज्योति के घर से चले जाने की गुमशुदगी की दर्ज कराई थी, लेकिन तीन जून को गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंजना मुस्लिम के निकट एक खेत में युवती का शव शीशम के पेड़ में फंदे पर लटका मिला था, जिसकी पहचान ज्योति के रूप में हुई थी।

    चार जून को ज्योति के पिता के द्वारा नीटू निवासी गांव गोबला लहरा सलेमपुर थाना दादों जनपद अलीगढ़ के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और दावा किया गया था कि उनकी बेटी को वह अपने साथ ले गया था, जिसकी युवती के भाई से बातचीत भी हुई थी। इस वारदात का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी प्रभारी बोबिंदर शर्मा, सर्विलांस प्रभारी रामवीर सिंह और प्रभारी निरीक्षक उमेश सोलंकी की टीमें में लगी हुई थीं।

    जिन्होंने मोबाइल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपित नीटू को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई तो उसने हत्या की वारदात स्वीकार कर ली, जिसमें उसने बताया 30 मई को ज्योति ने फोन से उसे बुलाया और उसके साथ वह गुरुग्राम गई थी। जहां, दोनों ने दो दिन गुजारे लेकिन युवती उसके साथ शादी की जिद करने लगी लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था।

    उसने समझाया तो नहीं मानी और उसे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। उसने युवती को घर छोड़ने को भी कहा लेकिन वह धमकाने लगी थी। इस दबाव से छुटकारा पाने के लिए वह गुरुग्राम से गुन्नौर आया और उसने दो जून को अपने गांव के ही दो दोस्त रंजीत कुमार और संजीत कुमार को गुन्नौर के गांव सैंजना मुस्लिम के जंगल में बुला लिया और उनके सहयोग से एक रस्सी के जरिए पहले युवती का गला घोंट दिया और मरने के बाद फंदे पर लटका दिया, जिससे आत्महत्या प्रतीत हो, हालांकि फंदे को रस्सी और मौके के साक्ष्यों से पुलिस को शक हुआ और बातचीत के साक्ष्य भी मिले जिससे इसका पर्दाफाश हुआ।

    युवती और स्वयं के मोबाइल लोकेशन को लेकर बदला था मोबाइल

    बहजोई: उसने पुलिस को चकमा देने के लिए वारदात के दौरान अपना मोबाइल अलग छोड़ दिया और युवती के मोबाइल को अपने साथ ले लिया जिससे उसकी लोकेशन दूसरी जगह दिखाया जा सके। उसकी लोकेशन को लेकर गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन उसके अलग-अलग नंबर पर हुए फोन पर बातचीत की पुलिस ने छानबीन की और पुलिस के सवालों में उलझ गया और खुद ही घटनास्थल पर जाकर पूरी बात बताई।

    एक साल पूर्व हुई शादी, आठ माह से मायके में रह रही ज्योति

    बहजोई: ज्योति की शादी करीब एक वर्ष पहले रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव दीपपुर में अंकित कुमार के साथ हुई थी लेकिन वह अपनी ससुराल में जाना नहीं चाहती थी। 8 महीने से ही अपने मायके में रह रही थी और वह फेसबुक व इंस्टाग्राम पर रील भी बनाती थी। मायके वाले उसे ससुराल जाने के लिए कहते थे लेकिन वहां जाने से इंकार करती थी इसको लेकर मायके वालों ने 29 और 30 मई को उसके साथ मारपीट भी की थी। तत्पश्चात उसने नीटू से बातचीत की और उसके साथ गुरुग्राम फरार हो गई थी।

    फेसबुक के जरिए नीटू से हुई थी ज्योति की दोस्ती

    फेसबुक के माध्यम से ही नीटू की ज्योति के साथ दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी। जिसके बाद वह जुनावई के बाजार में भी मिलने आया था। उसने बताया कि ज्योति के गांव में उसके गांव की कुछ रिश्तेदारी भी है। जिसके चलते ही वह फेसबुक से उसके साथ जुड़ा था और पिछले काफी दिनों से उसके साथ बातचीत हो रही थी लेकिन वह उसके साथ शादी नहीं करना चाहता था।