यूपी में ओवरब्रिज निर्माण के दौरान बुलडोजर से कटी टोरेंट गैस की पाइपलाइन, गैस रिसाव से क्षेत्र में दहशत
संभल के बहजोई रोड पर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान टोरेंट गैस की भूमिगत पाइपलाइन कट गई जिससे गैस रिसाव होने लगा और क्षेत्र में दहशत फैल गई। रिसाव के कारण रास्ता जाम हो गया और पुलिस ने यातायात रोक दिया। टोरंट गैस कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सप्लाई बंद की और एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया गया।

जागरण संवाददाता, चंदौसी (संभल)। बहजोई रोड स्थित प्रथमा बैंक के सामने ओवरब्रिज निर्माण के चलते काटे गए सड़क किनारे के पेड़ की जड़ निकाली जा रही थी। इसी दौरान सोमवार दोपहर करीब एक बजे रसोई में प्रयोग होने वाली टोरेंट गैस भूमिगत पाइपलाइन कट गई। इससे गैस रिसाव होने लगा और क्षेत्र में दहशत फैल गई।
कुछ मिनट में ही गैस की गंध फैल गई, जिससे आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने दुकानों के शटर और मकानों के दरवाजों के साथ ही बिजली के उपकरण और गैस के चूल्हे भी बंद कर दिए। इधर गैस रिसाव के चलते रास्ता पूरी तरह जाम हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियां भी रोक दीं। लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी साझा करना शुरू कर दिया, जिससे पूरे शहर में खबर तेजी से फैल गई।
बनियाठेर से आ रही गैस की पाइप लाइन की सप्लाई बंद कराई गई। सूचना पाकर टोरंट गैस कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जीरो पाइंट पर बने चैंबर से भी सप्लाई बंद की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया गया। जब रिसाव बंद हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।
अहम बात यह है कि निर्माण एजेंसी के लोग गैस पाइपलाइन की जानकारी होहोने के बाद भी बिना सुरक्षा जांच के खोदाई कार्य कर रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।