Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में ओवरब्रिज निर्माण के दौरान बुलडोजर से कटी टोरेंट गैस की पाइपलाइन, गैस रिसाव से क्षेत्र में दहशत

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:24 PM (IST)

    संभल के बहजोई रोड पर ओवरब्रिज निर्माण के दौरान टोरेंट गैस की भूमिगत पाइपलाइन कट गई जिससे गैस रिसाव होने लगा और क्षेत्र में दहशत फैल गई। रिसाव के कारण रास्ता जाम हो गया और पुलिस ने यातायात रोक दिया। टोरंट गैस कंपनी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सप्लाई बंद की और एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया गया।

    Hero Image
    बुलडोजर से कटी टोरेंट गैस की पाइपलाइन, क्षेत्र में फैली दहशत।

    जागरण संवाददाता, चंदौसी (संभल)। बहजोई रोड स्थित प्रथमा बैंक के सामने ओवरब्रिज निर्माण के चलते काटे गए सड़क किनारे के पेड़ की जड़ निकाली जा रही थी। इसी दौरान सोमवार दोपहर करीब एक बजे रसोई में प्रयोग होने वाली टोरेंट गैस भूमिगत पाइपलाइन कट गई। इससे गैस रिसाव होने लगा और क्षेत्र में दहशत फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ मिनट में ही गैस की गंध फैल गई, जिससे आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने दुकानों के शटर और मकानों के दरवाजों के साथ ही बिजली के उपकरण और गैस के चूल्हे भी बंद कर दिए। इधर गैस रिसाव के चलते रास्ता पूरी तरह जाम हो गया।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ियां भी रोक दीं। लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर भी साझा करना शुरू कर दिया, जिससे पूरे शहर में खबर तेजी से फैल गई।

    बनियाठेर से आ रही गैस की पाइप लाइन की सप्लाई बंद कराई गई। सूचना पाकर टोरंट गैस कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जीरो पाइंट पर बने चैंबर से भी सप्लाई बंद की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति को काबू में किया गया। जब रिसाव बंद हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।

    अहम बात यह है कि निर्माण एजेंसी के लोग गैस पाइपलाइन की जानकारी होहोने के बाद भी बिना सुरक्षा जांच के खोदाई कार्य कर रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ।