Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री व बसपा के कद्दावर नेता अकीलुर्रहमान रालोद में शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 12:50 AM (IST)

    जेएनएन सम्भल बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधायक तथा एक बार मंत्री रह चुके अकीलुर्रहमान खा

    Hero Image
    पूर्व मंत्री व बसपा के कद्दावर नेता अकीलुर्रहमान रालोद में शामिल

    जेएनएन, सम्भल : बहुजन समाज पार्टी से दो बार विधायक तथा एक बार मंत्री रह चुके अकीलुर्रहमान खां ने सोमवार को दिल्ली में अपनी पत्नी नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष तरन्नुम अकील तथा बसपा में सेक्टर तथा जिला व विधानसभा क्षेत्र में पदों पर रहे कई लोगों ने रालोद की सदस्यता ले ली। हालांकि इन सभी लोगों को बसपा ने पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हाल फिलहाल पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान के रालोद में जाने से सपा-रालोद गठबंधन को इसका फायदा मिलना तय है। सम्भल के राजनीतिक समीकरण भी बदले बदले नजर आ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा से अकीलुर्रहमान खां वर्ष 2002 और 2007 में चुनाव जीतकर बहजोई से विधायक बने। परिसीमन के बाद बहजोई सीट असमोली के रूप में सामने आई तो 2012 के चुनाव में वह 47484 वोट लेकर दूसरे स्थान पर थे। 2017 के चुनाव में वह तीसरे नंबर में रहे। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी 252640 मत पाकर तीसरे स्थान पर थे।

    उनके अलावा उनकी पत्नी तरन्नुम अकील नगर पालिका सम्भल की अध्यक्ष के अलावा उर्दू अकादमी उप्र की अध्यक्ष भी रहीं हैं। 2004 सम्भल लोकसभा की सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहीं। पूर्व मंत्री अकीलुर्रहमान ने बताया कि अब रालोद को मजबूत बनना उनका उद्देश्य है। चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले कि मेरी प्राथमिकता रालोद को मजबूती देना है। यदि पार्टी को लगता है कि चुनाव लड़ना चाहिए तो वह जहां से कहेंगे मैं तैयार रहूंगा। सम्भल में जयंत चौधरी को मजबूत करने के लिए मेरे हजारों समर्थक हर पल तैयार हैं।