काजल एजेंसी पर खाद्य विभाग की छापेमारी, खामियां मिलने पर 128 पेटियां सीज कर जांच के लिए भेजा
खाद्य सुरक्षा विभाग ने बहजोई में एक एजेंसी पर छापा मारकर मिलावटी मारग्रीन जब्त की। एजेंसी को केवल फैट और तेल बेचने का लाइसेंस था लेकिन वहां दालें और चावल भी मिले जिनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जरूरी कागजात और सफाई व्यवस्था में कमी पाए जाने पर फर्म को नोटिस जारी किया गया है। गुणवत्ता जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

संवाद सहयोगी, बहजोई। खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रवर्तन दल ने इस्लामनगर रोड स्थित काजल एजेंसी पर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान मंगलदीप ब्रांड बटर मारग्रीन ब्लेंड खाद्य पदार्थ की 128 पेटियां भंडारित मिलीं। जिनमें मिलावट की आशंका पर नमूना लेकर प्रयोगशाला को भेजा गया।
पेस्ट कंट्रोल प्रमाणपत्र और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र नहीं दिए गए
सूचना के आधार पर बहजोई में यह छापेमारी की गई थी, जिस पर गाजियाबाद में निर्मित होने वाले एक बटर के विक्रेता करने का लाइसेंस था हालांकि उसकी गुणवत्ता को लेकर नमूना लिया गया है और कुछ पदार्थ ऐसे मिले हैं, जिनके लाइसेंस नहीं था, उसके लिए नोटिस जारी किया गया है। -मानवेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, विभाग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।