Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजल एजेंसी पर खाद्य विभाग की छापेमारी, खामियां मिलने पर 128 पेटियां सीज कर जांच के लिए भेजा

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:51 PM (IST)

    खाद्य सुरक्षा विभाग ने बहजोई में एक एजेंसी पर छापा मारकर मिलावटी मारग्रीन जब्त की। एजेंसी को केवल फैट और तेल बेचने का लाइसेंस था लेकिन वहां दालें और चावल भी मिले जिनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। जरूरी कागजात और सफाई व्यवस्था में कमी पाए जाने पर फर्म को नोटिस जारी किया गया है। गुणवत्ता जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

    Hero Image
    काजल एजेंसी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी। जागरण

    संवाद सहयोगी, बहजोई। खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रवर्तन दल ने इस्लामनगर रोड स्थित काजल एजेंसी पर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान मंगलदीप ब्रांड बटर मारग्रीन ब्लेंड खाद्य पदार्थ की 128 पेटियां भंडारित मिलीं। जिनमें मिलावट की आशंका पर नमूना लेकर प्रयोगशाला को भेजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी को केवल फैट और आयल के विक्रय हेतु लाइसेंस प्राप्त था, लेकिन मौके पर विभिन्न प्रकार की दालें, चावल, मैदा आदि बड़ी मात्रा में बिक्री के लिए भंडारित मिले ऐसे में इन उत्पादों के विक्रय पर तत्काल रोक लगाते हुए नए लाइसेंस प्राप्त करने या अग्रिम आदेशों तक बिक्री बंद करने के निर्देश दिए गए।

    पेस्ट कंट्रोल प्रमाणपत्र और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र नहीं दिए गए

    निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 और नियम व विनियम-2011 के तहत आवश्यक अभिलेख जैसे कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, पेस्ट कंट्रोल प्रमाणपत्र और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए गए। साथ ही प्रतिष्ठान में साफ-सफाई व्यवस्था भी असंतोषजनक पाई गई। इस आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने फर्म संचालक को नोटिस जारी किया है।

    सूचना के आधार पर बहजोई में यह छापेमारी की गई थी, जिस पर गाजियाबाद में निर्मित होने वाले एक बटर के विक्रेता करने का लाइसेंस था हालांकि उसकी गुणवत्ता को लेकर नमूना लिया गया है और कुछ पदार्थ ऐसे मिले हैं, जिनके लाइसेंस नहीं था, उसके लिए नोटिस जारी किया गया है। -मानवेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, विभाग।